आम आदमी पार्टी में योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण की वापसी को लेकर केजरीवाल के बयान के बाद पार्टी के एक और नेता ने उनका समर्थन किया है. AAP नेता मयंक गांधी ने ट्वीट करके कहा कि मोदी सरकार भ्रष्ट नीतियों के खिलाफ केजरीवाल, योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण जैसे नेताओं को एक साथ आना चाहिए.
Considering how corruption and communalism is unleashed by Modi Govt, its time for all good ppl to come together.छोड़ो कल की बाते #UnitedAAP
— Mayank Gandhi (AAP) (@mayankgandhi04) July 18, 2015
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 'आजतक' को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में था कि आम आदमी पार्टी में प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव की वापसी का स्वागत होगा. जिसके बाद प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव दोनों ने केजरीवाल पर बरसे. प्रशांत भूषण ने ट्वीट करके कहा, 'राष्ट्रीय परिषद की बैठक में हमें गाली देने वाले और अपने विधायकों से हमला करवाने के बाद केजरीवाल हमें वापस चाहते हैं. कपटी, बेशर्म!'After abusing 'Sale, Kamine' and orchestrating a physical attack by his MLAs in the NC meeting, Kejriwal wants us back! Hypocrite Shameless!
— Prashant Bhushan (@pbhushan1) July 17, 2015
'छो़ड़ो कल की बातें...'To meet the challenges of our nation,its time for AK, PB and YY to come together. छोड़ो कल की बाते, कल की बात पुरानी @UnitedAAP
— Mayank Gandhi (AAP) (@mayankgandhi04) July 18, 2015
उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों को 'जहर पीने की शक्ति' लानी होगी एकजुट होकर काम करना होगा, तभी भ्रष्टाचार से मुक्ति मिलेगी.There may be raw hurt,humiliation and anger on both sides. Need "ज़हर पीने की शक्ति". Nation is bigger than individuals #UnitedAAP
— Mayank Gandhi (AAP) (@mayankgandhi04) July 18, 2015
केजरीवाल के बयान के बाद बोले योगेंद्र हम तो उसी रास्ते पर चले हैं, उन्ही आदर्शों पर कायम हैं। आप ही भटक गए @ArvindKejriwal आप तय करें: आदर्शों पर वापिस आना है या सत्ता प्यारी है?
— Yogendra Yadav (@_YogendraYadav) July 17, 2015
वहीं, योगेंद्र यादव ने भी वापसी के ऑफर पर ट्वीट करके कहा, 'सुना है कि अरविंद केजरीवाल हमारी वापसी पर खुश होंगे, लेकिन हमने ईमानदार राजनीति का रास्ता कभी नहीं छोड़ा. उन्होंने ऐसा किया. क्या वो हमें वापस चाहते हैं?
Heard @ArvindKejriwal would be happy to have us back!
But we never left the path of honest politics. He did.
Does he want to come back?
— Yogendra Yadav (@_YogendraYadav) July 17, 2015