मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके कई मंत्री एलजी ऑफिस में 4 दिनों से धरने पर बैठे हैं और इसको लेकर राजनीति गरमा गई है, वहीं अब दिल्ली सरकार के एक अन्य मंत्री इमरान हुसैन ने बीजेपी विधायक पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है.
पर्यावरण मंत्री इमरान ने जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए बीजेपी विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा के खिलाफ लिखित शिकायत इंद्रप्रस्थ पुलिस स्टेशन भेजी है, इस शिकायत में सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का जिक्र भी किया गया है.
इमरान हुसैन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि आज जब वह प्रदूषण के मसले पर सचिवालय में काम करने के लिए गए तो अकाली-बीजेपी विधायक सिरसा अपने 10-15 साथियों के साथ उनको गालियां देते हुए मारने के लिए झपटे.
भद्दी गालियां देने का भी आरोप
शिकायत में कहा गया है कि सचिवालय में उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई और उन्हें वहां से भागना पड़ा. इमरान ने आरोप लगाते हुए कहा, 'जब मैं भागते हुए सचिवालय से बाहर निकल रहा था तब सिरसा और उनके साथी कह रहे थे कि आज इस मंत्री को यहीं जान से खत्म कर देते हैं. सिरसा पंजाबी में कुछ गाली भी दे रहे थे. मैं डर गया और सचिवालय से भाग करके मैं बाहर आ गया.
इमरान ने कहा कि विधायक सिरसा और उनके 10-15 साथियों के खिलाफ उन पर हमला करने और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में शिकायत दर्ज की जाए ताकि बिना डरे दिल्ली सचिवालय जा सकें.
मानहानि का केस करेंगे सिरसा
दूसरी तरफ बीजेपी अकाली विधायक मनजिंदर सिरसा ने इमरान हुसैन के सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. सिरसा ने कहा कि वो संजय सिंह और इमरान हुसैन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएंगे और उनके खिलाफ मानहानि का दावा भी करेंगे.
सिरसा ने कहा कि इमरान उन पर झूठा इल्जाम लगा रहे हैं. यहां पर सचिवालय में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं और वह पुलिस से अपील करते हैं कि वह सीसीटीवी सार्वजनिक करें. मुख्यमंत्री केजरीवाल को इस षड्यंत्र के पीछे बताते हुए सिरसा ने कहा कि वह एक मुस्लिम मंत्री को आगे करके धार्मिक भावनाओं को भड़का रहे हैं.Shame on @ArvindKejriwal for exploiting religious sentiments in this case and making his minister @ImranHussaain lie during Ramadan month!
I am not only going to file a criminal compliant against these bunch of liars but also a defamation case as well for false accusations https://t.co/30G8W40abW
— Manjinder S Sirsa (@mssirsa) June 14, 2018