scorecardresearch
 

DMRC पहुंचे AAP विधायक, मेट्रो किराया बढ़ोतरी को बताया कानूनन गलत

आम आदमी पार्टी के मुताबिक फेयर फिक्सेशन कमिटी में दिल्ली सरकार ने लिखित में किराया ना बढ़ाने की सिफारिश की हुई है, लेकिन दिल्ली सरकार के पक्ष पर DMRC और केंद्र सरकार ध्यान नहीं दे रहे.

Advertisement
X
आम आदमी पार्टी के विधायक
आम आदमी पार्टी के विधायक

आम आदमी पार्टी के विधायकों का एक दल मंगलवार सुबह डीएमआरसी कार्यालय पहुंचा. विधायकों का  दल DMRC के मैनेजिंग डायरेक्टर मंगू सिंह के सामने दिल्ली में बढ़ते मेट्रो के किराये को रोकने की मांग रखने पहुंचा था. हालांकि मेट्रो चीफ से मुलाकात ना होने पर विधायकों ने दिल्ली मेट्रो के एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर से अपील की और ज्ञापन सौंप कर लौट आए.

दिल्ली सरकार के पक्ष को नजरअंदाज किया जा रहा

दिल्ली मेट्रो भवन में बुराड़ी से विधायक संजीव झा के साथ तिलक नगर से विधायक जरनैल सिंह और जंगपुरा से विधायक प्रवीण देशमुख भी मौजूद रहे. आम आदमी पार्टी के मुताबिक फेयर फिक्सेशन कमिटी में दिल्ली सरकार ने लिखित में किराया ना बढ़ाने की सिफारिश की हुई है, लेकिन दिल्ली सरकार के पक्ष पर DMRC और केंद्र सरकार ध्यान नहीं दे रहे.

Advertisement

किराया बढ़ाने की जल्दी क्यों है?

DMRC को ज्ञापन सौंपने के बाद AAP विधायक संजीव झा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, 'जब दिल्ली की जनता नहीं चाहती कि मेट्रो का किराया बढ़े, जब दिल्ली के मुख्यमंत्री किराया बढ़ाने से मना कर रहे हैं, दिल्ली की सरकार किराया बढ़ाने के पक्ष में नहीं है, तो आखिर दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन को ऐसी क्या जल्दी है कि वो मात्र 6 महीने में ही लगातार दूसरी बार किराए में बढ़ोतरी कर रही है?

आम लोगों की जेब पर असर पड़ेगा

'आप' विधायकों ने DMRC को सुझाव देते हुए कहा कि DMRC किराया बढ़ाने के अलावा रेवेन्यू बढ़ाने के दूसरे व्यावसायिक तरीके इजाद कर सकती है. विधायक जरनैल सिंह का कहना है, 'किराया बढ़ाने से सीधा दिल्ली के आम लोगों की जेब पर असर पड़ेगा और लोग मेट्रो का सफर करना कम कर देंगे, मेट्रो यात्रियों की संख्या घटेगी और सड़कों पर वाहनों की संख्या बढ़ जाएगी. हमारी अपील है कि प्रस्तावित किराया बढ़ोतरी को DMRC तुरंत प्रभाव से रोके.'

Advertisement
Advertisement