दिल्ली के केशवपुरम इलाके में पेड़ से नाबालिग का शव लटका मिला. यह घटना मंगलवार सुबह 7 बजे की है. लड़के का शव पेड़ से लटका हुआ था पार्क में टहलने आए लोगों ने पुलिस को फोन करके जानकारी दी.
केशवपुरम थाने की पुलिस जांच में जुट गई है. इलाके के मशहूर म्यूजिक फाउंटेन पार्क में सुबह नाबालिक का शव पेड़ से लटका हुआ था. पार्क में घूमने आए लोगों ने उसे देखा और पुलिस को कॉल किया. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शुरुआती जांच में मामला सुसाइड का लग रहा है पर पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों ही एंगल से मामले की जांच कर रही है.
रिहायशी इलाके पर बने पार्क में इस तरह पेड़ पर लटके शव का मिलना इलाके के लोगों को हैरानी में डाल गया है. वहीं पर लोगों का ये भी कहना है कि डीडीए के इस म्यूजिकल फाउंटेन पार्क में चौकीदार और माली दोनों ही मौजूद रहते हैं उसके बावजूद भी इस तरह की घटना पार्क में होना हैरानी की बात है.
फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है, युवक के पहनावे से लगता है यह किसी मजदूर का बेटा है. लेकिन इस छोटी सी उम्र में वो इस तरह फांसी लगाकर खुद को खत्म कर सकता है इस पर किसी कोई यकीन नहीं हो रहा है. लिहाजा पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और शव को पोस्मार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है.