दिल्ली में ब्लू लाइन मेट्रो के द्वारका मोड़ स्टेशन पर गुरुवार को ट्रेन के सामने कूदकर एक शख्स ने जान दी. इस हादसे के कारण मेट्रो यातायात पर काफी प्रभाव पड़ा. ब्लू लाइन पर कुछ देर तक मेट्रो यातायात बाधित रहा. हालांकि बाद में इसे सामान्य तरीके से बहाल कर दिया गया. लगभग 50 वर्षीय एक यात्री ने मेट्रो ट्रैक पर कूदकर आत्महत्या की है.
दिल्ली मेट्रो के डीसीपी विक्रम पोरवाल ने कहा कि सुबह 10.10 बजे द्वारका मोड़ मेट्रो स्टेशन पर उन्हें एक व्यक्ति के खुदकुशी किए जाने की सूचना मिली. डीसीपी ने एक बयान में कहा, "यह घटना प्लेटफॉर्म नंबर एक पर उस वक्त हुई जब द्वारका से नोएडा की ओर जाने वाली एक मेट्रो प्लेटफॉर्म पर पहुंची. मृतक की पहचान अभी नहीं हो सकी है. शव को डीडीयू अस्पताल में ले जाया गया है."
इससे पहले दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने सुबह 9.59 बजे ट्विटर पर यह सूचना दी थी. डीएमआरसी ने अपने ट्वीट में कहा था कि एक यात्री के ट्रैक पर आ जाने के चलते द्वारका सेक्टर 21 और राजीव चौक के बीच सेवाओं में देरी हो रही है. इसके बाद 10.41 बजे उसने बताया की सेवाओं को पुन: चालू कर दिया गया है. ब्लू लाइन दिल्ली मेट्रो नेटवर्क की सबसे व्यस्त लाइनों में से एक है. हजारों यात्री दिल्ली और पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के शहरों- नोएडा और गाजियाबाद के बीच प्रतिदिन इससे सफर करते हैं.(IANS से इनपुट)