दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में 18 साल के युवक बॉबी सिंह उर्फ पीयूष की चाकू से गोदकर हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान विशाल (22) और कुलदीप उर्फ टन्नू (31) के रूप में हुई है. दोनों आरोपी जहांगीरपुरी के ही निवासी हैं.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली पुलिस 17 जून को बॉबी को गंभीर हालत में बाबू जगजीवन राम मेमोरियल (BJRM) अस्पताल लेकर पहुंची थी जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर पर कई चाकू के घाव पाए गए. घटना के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.
शुरुआती जांच में सामने आया कि बॉबी और आरोपी पड़ोसी थे और उनके बीच गली में तेज रफ्तार गाड़ी चलाने को लेकर पहले से विवाद चल रहा था. घटना वाले दिन दोनों पक्षों के बीच बहस हुई जो जल्द ही झगड़े में बदल गई. इसी दौरान विशाल और एक अन्य आरोपी सन्नाटा उर्फ याशु ने चाकू से बॉबी पर हमला कर दिया और सभी पांच आरोपी मौके से फरार हो गए.
पुलिस ने विशेष टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की. एक सूचना के आधार पर टीम ने मुरादाबाद के बुध बाजार इलाके के एक गेस्ट हाउस में छापा मारा और विशाल और कुलदीप को गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है. पुलिस के अनुसार, वारदात के समय दोनों नशे में थे. विशाल 2021 में एक हत्या की कोशिश के मामले में किशोर न्याय के तहत पकड़ा जा चुका है, जबकि कुलदीप सीसीटीवी टेक्नीशियन के रूप में दिल्ली और मुरादाबाद में काम करता था.