दिल्ली के गीता कॉलोनी इलाके में एक हमले में 17 साल का एक लड़का दो बार गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया है. हमले के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. माना जा रहा है कि किसी रंजिश का बदला लेने के लिए युवक पर ये जानलेवा हमला किया गया.
यह घटना मंगलवार रात करीब 9.15 बजे हुई जब लड़का रानी गार्डन में अपनी मौसी से मिलने के बाद घर लौट रहा था. वह स्कूटर चला रहा था, तभी दो हमलावरों ने कथित तौर पर उस पर गोलियां चलाईं थीं. पुलिस ने बताया कि मामले में दो संदिग्धों - 19 साल का अमन और एक 17 साल के अन्य लड़के को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) प्रशांत गौतम ने कहा, "प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि दोनों आरोपी शाहिद और इरशाद नाम के युवकों के दोस्त थे, जिनकी बीते साल सितंबर में पीड़ित युवक ने कथित तौर पर हत्या कर दी थी.'
ृ
पुलिस अधिकारी ने बताया, 'लड़के के सिर के बाएं हिस्से और पेट के ऊपरी हिस्से में गोली लगी है. उसे उसके दोस्त ने ऑटो-रिक्शा में बैठाकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. उसका इलाज चल रहा है और बताया जा रहा है कि वह जिंदा है.'पुलिस के मुताबिक, पीड़ित रात करीब 8.30 बजे रानी गार्डन पहुंचा था. हमला एक घंटे से भी कम समय बाद हुआ, जब वह इलाके से निकल रहा था. हमले में इस्तेमाल की गई देसी पिस्तौल दोनों आरोपियों से बरामद कर ली गई है. पुलिस ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. आगे की जांच जारी है.