scorecardresearch
 

‘अब अंधेरा जीत लेंगे लोग हमारे गांव के!’

छत्तीसगढ़ के जंगली इलाकों में रहने वाले लोग सोलर लैम्प मिलने से बहुत खुश हैं. यह लैम्प उन्हें जंगल के अंधेरे में राह दिखाएगा. जंगली रास्तों पर वन्य प्राणियों और सांप-बिच्छू से बचाएगा. खुशी से झूम रहे लोग कहते हैं ‘अब अंधेरा जीत लेंगे लोग हमारे गांव के!’

Advertisement
X

छत्तीसगढ़ के जंगली इलाकों में रहने वाले लोग सोलर लैम्प मिलने से बहुत खुश हैं. यह लैम्प उन्हें जंगल के अंधेरे में राह दिखाएगा. जंगली रास्तों पर वन्य प्राणियों और सांप-बिच्छू से बचाएगा. खुशी से झूम रहे लोग कहते हैं ‘अब अंधेरा जीत लेंगे लोग हमारे गांव के!’

मुख्यमंत्री रमन सिंह के हाथों छत्तीसगढ़ के बैगा वनवासियों को राज्य सरकार की योजना के तहत गत गुरुवार को जब नि:शुल्क सोलर लैम्प मिले तो जंगलों और पहाड़ों की गोद में बसे गांवों के इन सहज-सरल इंसानों के चेहरों पर मुस्कान खिल उठी.

बैगा वनवासियों को विशेष पिछड़ी जनजाति का दर्जा देकर उनके समग्र विकास के लिए छत्तीसगढ़ सरकार शिक्षा और खेती-किसानी से जुड़ी कई योजनाओं का संचालन कर रही है. उनके बच्चों के लिए आवासीय विद्यालय के रूप में आश्रम शालाओं का भी संचालन किया जा रहा है.

मुख्यमंत्री जनसंपर्क दौरे के क्रम में अपने गृह जिले कबीरधाम (कवर्धा) गए. उन्होंने जिले के विकासखंड बोड़ला स्थित ग्राम झलमला और चिल्फी तथा विकासखंड सहसपुर लोहारा के ग्राम वीरेंद्र नगर में बैगा परिवारों को सोलर लैम्प वितरित किए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि सूरज की रोशनी को बिजली में बदलकर उस पर आधारित ऊर्जा इन लैम्पों से प्रकाश देती है. उन्होंने कई स्कूली बच्चों को भी सोलर स्टडी लैम्प दिए और कहा कि अब वे घर में रात के समय नि:शुल्क बिजली के रूप में सोलर स्टडी लैम्प का इस्तेमाल कर स्कूल का होमवर्क आसानी से कर सकेंगे. मुख्यमंत्री ने बच्चों को सोलर लैम्प के इस्तेमाल का सहज-सरल तरीका भी समझाया. बड़ी उत्सुकता से ग्रामीणों और बच्चों ने उनकी बातें सुनीं.

Advertisement

उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने प्रदेश के 85 जनजाति बहुल विकासखंडों और एकीकृत कार्य योजना वाले 10 विकासखंडों में मुख्यमंत्री चलित सोलर लैम्प योजना की शुरुआत की है. यह योजना छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण द्वारा संचालित की जा रही है.

इस योजना के तहत इन सभी 95 विकासखंडों में लगभग 22 लाख 71 हजार परिवारों को नि:शुल्क सोलर लैम्प और कक्षा चौथी से बारहवीं तक पढ़ाई कर रहे 16 लाख 20 हजार स्कूली बच्चों को नि:शुल्क सोलर स्टडी लैम्प बांटने का लक्ष्य है.

योजना के तहत कबीरधाम जिले के सभी चार विकासखंडों- कवर्धा, बोड़ला, पंडरिया और सहसपुर लोहारा के लगभग एक लाख 58 हजार 483 परिवारों को सोलर लैम्प वितरित किए जा रहे हैं. अब तक लगभग 20 हजार परिवारों को ये लैम्प मिल चुके हैं. जिले के इन्हीं विकासखंडों में एक लाख 15 हजार 364 स्कूली बच्चों को सोलर स्टडी लैम्प बांटने का लक्ष्य है.

Advertisement
Advertisement