छत्तीसगढ़ में लगातार 15 साल से सत्ता में रहने के बावजूद रमन सिंह की सरकार की लोकप्रियता बरकरार है. इंडिया टुडे और एक्सिस माई इंडिया की ओर से कराए गए पॉलिटिकल स्टॉक एक्सचेंज (पीएसई) सर्वे के अनुसार राज्य की जनता रमन सिंह सरकार के कामकाज से खुश है.
अगर राज्य सरकार के कामकाज की बात की जाए तो सूबे के 39 फीसदी लोग मुख्यमंत्री रमन सिंह और उनकी सरकार के कामकाज को अच्छा बताते हैं, जबकि 34 फीसदी लोग सरकार के कामकाज के तरीके को बदलने के पक्ष में हैं. इसके अलावा 11 फीसदी लोग रमन सिंह सरकार के कामकाज को ठीक-ठाक यानी सामान्य बता रहे हैं.
सर्वे में छत्तीसगढ़ की 41 फीसदी जनता पीएम मोदी के कामकाज को अच्छा मानती है और संतुष्ट है, जबकि 30 फीसदी लोग इससे नाखुश नजर आ रहे हैं और केंद्र सरकार के कामकाज को बदलने के पक्ष में हैं. इसके अलावा 19 फीसदी लोग मोदी सरकार के कामकाज को ठीक-ठाक मानते हैं.
नरेंद्र मोदी आज भी प्रधानमंत्री पद के लिए जनता की पहली पसंद बने हुए हैं. मध्य प्रदेश के साथ ही छत्तीसगढ़ के ज्यादातर लोग मोदी को अगले प्रधानमंत्री के रूप में देखना पसंद करेंगे. प्रधानमंत्री पद के लिए छत्तीसगढ़ की 59 फीसदी जनता की पहली पसंद मोदी हैं, जबकि 34 फीसदी लोग कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाए जाने के पक्ष में हैं.
ऐसे किया गया सर्वेपॉलिटिकल स्टॉक एक्सचेंजके तहत इंडिया टुडे ग्रुप और एक्सिस माई इंडिया की ओर से छत्तीसगढ़ में नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी की लोकप्रियता को लेकर सर्वे किया गया. यह सर्वे 25 अगस्त से चार सितंबर के बीच किया गया, जिसमें 11 संसदीय क्षेत्र के 4,598 लोगों को शामिल किया गया.
इन लोगों से रोजगार, कृषि, पीने के पानी, स्वच्छता, महंगाई और स्वास्थ जैसे तमाम मुद्दों पर सवाल किया गया. इनसे पूछा गया कि क्या इन मुद्दों पर वो मोदी सरकार और रमन सिंह की सरकार से संतुष्ट हैं या नहीं? मुख्यमंत्री पद के लिए उनकी पहली पसंद कौन हैं? लोगों ने वर्तमान सरकार से अपनी संतुष्टि जताई.