scorecardresearch
 

यूपी में भेड़ियों के आतंक के बाद अब इस राज्य में हाथी का कोहराम, 30 दिन में ली पांच लोगों की जान

यूपी में भेड़ियों के आंतक के बाद अब छत्तीसगढ़ में एक हाथी ने कोहराम मचा दिया है. ये जंगली हाथी एक महीने के भीतर पांच लोगों की जान ले चुका है. ताजा मामला कोरबा का है जहां कच्चे मकान में सोये पति-पत्नी पर हाथी ने अचानक हमला कर दिया. पति मौके से जान बचाकर भाग गया लेकिन हाथी ने उसकी पत्नी को अपना शिकार बना लिया.

Advertisement
X
यह मेटा AI जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है
यह मेटा AI जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है

एक तरह जहां यूपी में भेड़ियों ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है और 10 लोगों की जान ले चुका है वहीं दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ में जंगली हाथी ने कोहराम मचा दिया है. जंगली हाथी के हमले में बीते 30 दिनों में पांच लोगों की मौत हो चुकी है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में 65 साल की बुर्जग महिला पर जंगली हाथी ने क्रूरता से हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई. 

लोगों को कुचल कर मार रहा हाथी

ये हाथी बीते एक महीने के दौरान पांच लोगों को अपना शिकार बना चुका है. इस जानवर ने सभी को कुचल कर मारा है. एक वन अधिकारी ने कहा कि बाल्को वन रेंज में बाघमारा गांव के पास हुई ताजा घटना में दो बैलों को भी कुचलकर मार डाला.

कोरबा वन मंडल के प्रभागीय वन अधिकारी अरविंद पीएम ने कहा कि हाथी ने शुक्रवार की रात गांव के पास एक कृषि क्षेत्र में अपनी झोपड़ी में महिला भलाई बाई और उनके पति पर हमला किया. उस वक्त दोनों सो रहे थे.

Advertisement

भलाई बाई का पति मौके से भागने में सफल रहा जिस कारण बच गया लेकिन हाथी ने उसकी पत्नी को शिकार बना लिया. इसके बाद इस जंगली हाथी ने दो बैलों पर भी हमला कर दिया और उन्हें कुचल कर मार डाला. घटना की सूचना मिलने के बाद वन और पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.

एक महीने में पांच लोगों को मार चुका है ये हाथी

वन अधिकारी ने कहा कि मृत महिला के परिजनों को 25,000 रुपये की वित्तीय सहायता दी गई और शेष 5.75 लाख रुपये का भुगतान प्रक्रिया के अनुसार किया जाएगा. गौरतलब है कि इसी हाथी ने 4 सितंबर को कोरबा जिले के कटघोरा वन मंडल में एक बुजुर्ग व्यक्ति को और 8 अगस्त को कटघोरा वन मंडल के अलग-अलग स्थानों पर तीन महिलाओं को कुचल कर मार डाला था.

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement