सीआरपीएफ के महानिदेशक ने बहादुर K9 डॉग रोलो को मरणोपरांत डीजी कमेंडेशन डिस्क देने की घोषणा की है. रोलो ने एक विशेष ऑपरेशन के दौरान आईईडी की सर्चिंग में जवानों की मदद की थी.
रोलो का जन्म 5 अप्रैल 2023 को डीबीटीएस में हुआ था और उसे इन्फेंट्री पेट्रोलिंग, विस्फोटक खोज और हमला प्रशिक्षण दिया गया था. अप्रैल 2024 में उसे 228 बटालियन के साथ एंटी-नक्सल ड्यूटी पर भेजा गया.
मधुमक्खियों के हमले से हुई थी डॉग रोलो की मौत
हाल ही में केजीएच में चल रहे एक विशेष ऑपरेशन के दौरान रोलो और जवान सघन सर्चिंग कर रहे थे. तभी मधुमक्खियों के एक बड़े झुंड ने अचानक हमला कर दिया. रोलो के हैंडलर ने उसे पॉलिथीन से ढकने की कोशिश की, लेकिन मधुमक्खियां अंदर घुस गईं और रोलो को करीब 200 बार काटा.
तेज दर्द और जलन से रोलो बेकाबू हो गया और कवर से बाहर निकल गया जिससे वह और अधिक हमलों का शिकार हो गया. तुरंत उसे प्राथमिक चिकित्सा दी गई और मेडिकल इवैक्यूएशन किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
228 बटालियन में पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी
रोलो को सीआरपीएफ की 228 बटालियन में पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. जवानों ने हथियार उल्टे कर रोलो को सलामी दी. यह सम्मान रोलो के हैंडलर को सौंपा जाएगा.