scorecardresearch
 

अजीत जोगी की हालत बेहद गंभीर, ऑडियो थेरेपी से शुरू हुआ इलाज

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की हालत गंभीर बनी हुई है. डॉक्टरों ने मंगलवार को कहा कि अब ऑडियो थेरेपी के जरिए उनका इलाज करने की कोशिश की जा रही है.

Advertisement
X
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी (फाइल फोटो-PTI)
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी (फाइल फोटो-PTI)

  • अजीत जोगी की हालत में सुधार नहीं
  • अब ऑडियो थेरेपी से हो रहा इलाज

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की हालत गंभीर बनी हुई है और वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. डॉक्टरों ने मंगलवार को कहा कि अब ऑडियो थेरेपी के जरिए उनका इलाज करने की कोशिश की जा रही है. अजीत जोगी को कार्डियक और सांस लेने में तकलीफ के बाद 9 मई को श्री नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

74 वर्षीय अजीत जोगी की न्यूरोलॉजिकल गतिविधियां लगभग शून्य हैं और वह कोमा में हैं. डॉक्टरों ने उन्हें इयरफोन पर पसंदीदा गाने सुनाने के लिए 'ऑडियो थेरेपी' शुरू की है. अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉक्टर सुनील खेमका ने कहा कि जोगी की हालत बहुत गंभीर बनी हुई है और वह अभी भी कोमा में है.

अजीत जोगी के गले में फंसा था इमली का बीज, अगले 48 घंटे बेहद अहम

Advertisement

डॉक्टर सुनील खेमका का कहना है कि अजीत जोगी की न्यूरोलॉजिकल गतिविधियां लगभग शून्य हैं. डॉक्टर उनकी मस्तिष्क गतिविधि को पुनर्जीवित करने के लिए सभी प्रयास कर रहे हैं, हमने उन्हें ईयरफ़ोन के माध्यम से पसंदीदा गीतों को सुनाकर ऑडियो थेरेपी शुरू की है, लेकिन अभी तक हमारे प्रयासों से कोई सफलता नहीं मिली है.

अधिक छूट के साथ लॉकडाउन-4 का ऐलान? आज रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे PM मोदी

डॉक्टर सुनील खेमका ने कहा कि जोगी का हृदय, रक्तचाप और मूत्र उत्पादन नियंत्रण में हैं. इस बीच अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ ने मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के हिस्से के रूप में अजीत जोगी के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

नौकरशाह से राजनेता बने अजित जोगी, छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री रहे हैं. मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़ के बंटवारे के बाद वह नवंबर 2000 से नवंबर 2003 तक मुख्यमंत्री रहे. जोगी ने 2016 में कांग्रेस छोड़ दी थी और अपनी पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) की स्थापना की थी.

Advertisement
Advertisement