scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़ चुनाव: बैकुंठपुर में BJP मारेगी बाजी या जोगी बिगाड़ेंगे खेल?

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले आजतक पर आप सभी विधानसभा सीटों के बारे में जान सकते हैं. इसी कड़ी में कोरिया जिले की बैकुंठपुर विधानसभा सीट के बारे में पढ़ें...

Advertisement
X
बैकुंठपुर में अजीत जोगी की पार्टी बिगाड़ सकती है BJP का खेल (File Pic)
बैकुंठपुर में अजीत जोगी की पार्टी बिगाड़ सकती है BJP का खेल (File Pic)

छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले की बैकुंठपुर विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है. साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में क्या भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर जीत दर्ज कर पाएगी ये इस विधानसभा सीट के नतीजों पर भी तय करेगा. अभी ये सीट बीजेपी के खाते में है. हालांकि, अजीत जोगी की पार्टी भी नतीजों का रुख बदल सकती है.

क्या है सीट का इतिहास...

कोरिया जिले की बैकुंठपुर विधानसभा सामान्य सीट है. 2013 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के भैयालाल रावाडे ने यहां से बड़ी जीत हासिल की थी. उन्हें कुल 45471 वोट मिले थे. जबकि उनके प्रतिद्वंदी कांग्रेस के बेदांती तिवारी को 44 हजार के करीब वोट मिले थे. भैया लाल 2008 में भी इसी सीट पर चुनाव जीत चुके हैं. ऐसे में इस बार कांग्रेस को उन्हें हराने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी.

Advertisement

2013 विधानसभा चुनाव

भैयालाल रावाडे, बीजेपी कुल वोट 45471

बेदांती तिवारी, कांग्रेस कुल वोट 44402

2008 विधानसभा चुनाव

भैया लाल, बीजेपी कुल वोट 36215

बेदांती तिवारी, कांग्रेस कुल वोट 30679

2003 विधानसभा चुनाव

राम चंद्र सिंह, कांग्रेस कुल वोट 51107

भैया लाल, बीजेपी, 43137

बता दें बैकुंठपुर में ही कोल इंडिया का जीएम ऑफिस है. खनिज संसाधनों के लिहाज से ये इलाका काफी महत्वपूर्ण हैं. यहां अधिकतर जनसंख्या नौकरीपेशा लोगों की है.

छत्तीसगढ़ के बारे में...

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं. राज्य में अभी कुल 11 लोकसभा और 5 राज्यसभा की सीटें हैं. छत्तीसगढ़ में कुल 27 जिले हैं. राज्य में कुल 51 सीटें सामान्य, 10 सीटें एससी और 29 सीटें एसटी के लिए आरक्षित हैं.

2013 चुनाव में क्या थे नतीजे...

2013 में विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को घोषित किए गए थे. इनमें भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में लगातार तीसरी बार कांग्रेस को मात देकर सरकार बनाई थी. रमन सिंह की अगुवाई में बीजेपी को 2013 में कुल 49 विधानसभा सीटों पर जीत मिली थी. जबकि कांग्रेस सिर्फ 39 सीटें ही जीत पाई थी. जबकि 2 सीटें अन्य के नाम गई थीं. 2008 के मुकाबले बीजेपी को तीन सीटें कम मिली थीं, इसके बावजूद उन्होंने पूर्ण बहुमत से अपनी सरकार बनाई. छत्तीसगढ़ 2003 से राज्य के मुख्यमंत्री हैं.

Advertisement
Advertisement