छत्तीसगढ़ के उग्रवाद प्रभावित बीजापुर जिले में माओवादियों के साथ रविवार को हुए मुठभेड़ में सीआरपीएफ के दो जवान शहीद हो गए. पुलिस महानिरीक्षक एसआरपी कल्लुरी ने बताया कि बासागुडा थाने के मुरतुंडा गांव के जंगलों में मुठभेड़ हुई.
राज्य की राजधानी रायपुर से 450 किलोमीटर दूर बासगुडा इलाके में अर्धसैनिक बल के 168वें बटालियन का एक दस्ता एक अभियान में था. आईजी ने कहा कि जब वे मुरतुंडा के जंगलों में पहुंचे तो माओवादियों ने उन पर बेतरतीब गोलीबारी शुरू कर दी जिसमें सीआरपीएफ के दो जवान मारे गए और एक अन्य जख्मी हो गया.
बहरहाल, जब सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई शुरू की तो विद्रोही जंगलों में भाग गए. घटनास्थल पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों को रवाना कर दिया गया है और मारे गए जवानों के शव बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है.