लखीसराय में सड़क दुर्घटना में एक व्यापारी की पत्नी की मौत हो गई, जबकि खुद व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना से गुस्साए लोगों ने 22 ट्रकों को आग के हवाले कर दिया.
राइस मिल व्यापारी विजय साव अपनी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल से जा रहा था. तभी एक ट्रक की चपेट में आने से उसकी पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि व्यापारी बुरी तरह जख्मी हो गया. जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती, तब तक गुस्साए स्थानीय लोगों ने 22 ट्रकों में आग लगा दी.
आगजनी में करीब 8 करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान है. हादसे के बाद शहर में अफरातफरी का माहौल बना हुआ है.