scorecardresearch
 

Bihar: अंधेरे में आशिक से मिलने की चाहत, पूरे गांव की बिजली काट देती थी प्रेमिका

Bihar News: बारिश के मौसम की इस उमस भरी गर्मी में रात के समय अक्सर बिजली गुल हो जा रही थी. गांववाले बेचैन रहने लगे. तब कुछ लड़कों ने इसकी वजह का पता लगाया तो हैरान रह गए. दरअसल, एक लड़की रात में अपने प्रेमी से मिलने के लिए पूरे गांव की बिजली ही गुल कर देती थी.

Advertisement
X
प्रेमी जोड़े की प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रेमी जोड़े की प्रतीकात्मक तस्वीर.

बॉयफ्रेंड से मिलने के लिए एक लड़की अपने गांव की बिजली ही गुल कर देती थी. इस वजह से उमस भरी गर्मी में गांववाले बेचैन रहने लगे. गांव के कुछ लड़कों ने लाइट जाने की वजह का पता लगाया. मालूम हुआ कि गांव की ही एक लड़की रात में अपने प्रेमी से मिलने के लिए बिजली गुल कर देती थी. इसके बाद ताक में बैठे गांववालों ने एक दिन अंधेरे में प्रेमी और प्रेमिका को रंगे हाथों पकड़ लिया.   

बिहार के बेतिया से यह आश्चर्यजनक मामला सामने आया है. जिले के नौतन में प्रीति नाम की एक लड़की अपने आशिक से मिलने के लिए पूरे गांव की पावर सप्लाई को काट देती थी. बार-बार बिजली गुल होने की समस्या से गांववाले परेशान हो चुके थे. 

इसी बीच, एक दिन बाहरी लड़का जब गांव में पहुंचा तो उसकी प्रेमिका ने फिर बिजली काट दी. लेकिन मौके की ताक में बैठे गांववालों ने रात के अंधेरे में प्रेमी युगल को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया. जिसके बाद युवक की जमकर पिटाई कर दी.

युवक की पहचान पास के गांव के राजकुमार के रूप में हुई है. पिटाई का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया गया कि मामला बढ़ने पर दोनों परिजनों की सहमति के बाद प्रेमी-युगल की थाने में शादी करा दी गई.

Advertisement

बताया गया कि ग्रामीण संजय कुमार ने अपने बगीचे में प्रेमी जोड़े को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा था. उस दौरान प्रेमी जोड़े ने बगीचे मालिक की ही मारपीट शुरू कर दी थी. ग्रामीण ने इसके बाद अपने दोस्तों को बुलाया और फिर युवती के साथ पकड़े गए युवक को जमकर पीटा. 
 
एक अन्य ग्रामीण गोविंदा चौधरी के अनुसार, लड़की रोज गांव की बिजली काट देती थी, जिससे घरों में चोरी की वारदात बढ़ गई थीं. उस लड़की से हम लोग परेशान हो गए थे.  (इनपुट:- रामेंद्र गौतम)

 

Advertisement
Advertisement