scorecardresearch
 

बिहार: कोरोना संक्रमित सीपीआई नेता सत्यनारायण सिंह का निधन

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह का इलाज के दौरान पटना के एम्स में निधन हो गया. सत्यनारायण सिंह कोरोना वायरस से संक्रमित थे.

Advertisement
X
सत्यनारायण सिंह (फाइल फोटो)
सत्यनारायण सिंह (फाइल फोटो)

  • सत्यनारायण सिंह का कोरोना से निधन
  • एक हफ्ते पहले आई थी कोरोना रिपोर्ट

देश में कोरोना वायरस तेजी से अपने पैर पसार रहा है. देश में कई बड़े राजनेता भी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. इस बीच बिहार में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह का कोरोना वायरस के कारण निधन हो गया है.

यह भी पढ़ें: कर्नाटक के सीएम येदियुरप्पा भी कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में कराए गए भर्ती

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह का इलाज के दौरान पटना के एम्स में निधन हो गया. सत्यनारायण सिंह कोरोना वायरस से संक्रमित थे. एक हफ्ते पहले ही उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.

यह भी पढ़ें: कोरोना पॉजिटिव अमित शाह मेदांता में भर्ती, एम्स की टीम कर सकती है जांच

Advertisement

सत्यनारायण सिंह की उनके पैतृक गांव देवका में सेहत बिगड़ी थी. इसके बाद कोरोना जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. कोरोना के चलते तीन दिन पहले उन्हें प्लाज्मा भी डोनेट किया गया था. हालांकि उनकी जान नहीं बच सकी.

बेलदौर से रहे विधायक

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला मंत्री प्रभाकर सिंह ने सत्यनारायण सिंह के निधन की सूचना दी. सत्यनारायण सिंह बेलदौर विधानसभा से दो बार विधायक भी रहे चुके हैं. बता दें कि सत्यनारायण सिंह कई सालों से सीपीआई में सक्रिय रूप से जुड़े हुए थे. वे पार्टी के कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं.

Advertisement
Advertisement