scorecardresearch
 

एक मरीज से बिहार के 19 जिलों में फैला कोरोना का खतरा, सभी की होगी स्क्रीनिंग

नालंदा में जिस व्यक्ति में कोरोना का संक्रमण पाया गया है उसकी ट्रेवल हिस्ट्री के मुताबिक वो दुबई से दिल्ली आया फिर दिल्ली से पटना आया था. पटना में वो अपने ससुराल में रुका उसके बाद नालंदा गया. नालंदा में उसके परिवार में 2 अन्य लोगों में भी कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है.

Advertisement
X
बिहार में कोरोना वायरस के एक केस ने बढ़ाई 19 जिलों में टेंशन (फाइल फोटो: PTI)
बिहार में कोरोना वायरस के एक केस ने बढ़ाई 19 जिलों में टेंशन (फाइल फोटो: PTI)

  • नालंदा के 1 कोरोना मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री निकली लंबी
  • दुबई से दिल्ली फिर दिल्ली से पटना आया था वह मरीज

बिहार के नालंदा जिले में बुधवार को तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. बताया जा रहा है कि उनमें से एक कोरोना पॉजिटिव मरीज 22 मार्च को फ्लाइट के जरिए दिल्ली से पटना आया था. फ्लाइट में उसके सहयात्री के रूप में बिहार के ही 19 जिलों के 69 लोग सफर कर रहे थे. उस व्यक्ति के साथ फ्लाइट में दिल्ली से पटना आए सभी 69 लोगों की पहचान कर ली गई है. उन सभी की तत्काल स्क्रीनिंग के लिए पटना डीएम ने सभी 19 जिलों के कलेक्टर को पत्र लिखा है.

नालंदा में जिस व्यक्ति में कोरोना का संक्रमण पाया गया है उसकी ट्रेवल हिस्ट्री के मुताबिक वो दुबई से दिल्ली आया फिर दिल्ली से पटना आया था. पटना में वो अपने ससुराल में रुका उसके बाद नालंदा गया. नालंदा में उसके परिवार में 2 अन्य लोगों में भी कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है जबकि पटना में एक व्यक्ति में कोरोना पॉजिटिव पाया गया.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

इसके बाद दुबई से आए व्यक्ति का ट्रैवल हिस्ट्री देखी गई और वो जिस विमान से पटना आया था उस विमान में उसके सहयात्रियों की लिस्ट निकली गई. उसमें से 69 लोगों को चिन्हित किया गया है. ये लोग बिहार के 19 जिलों के बताए जा रहे हैं. पटना के डीएम ने अब सभी जिलों को पत्र लिख कर ये जानकारी दी है.

इन जिलों के 69 लोग किए गए चिन्हित

पटना डीएम के द्वारा जो सूची भेजी गई है उसमें भागलपुर में 11 सहयात्रियों की संख्या बताई गई है. इसके साथ ही समस्तीपुर में 3, मुजफ्फरपुर में 7, नवादा में 1, सीवान में 3, सुपौल में 1, मोतिहारी में 15, भोजपुर में 4, सीतामढ़ी में 6, बेगूसराय में 3, सहरसा में 4, दरभंगा में 3, गया में 1, नालंदा में 1, रोहतास में 1, औरंगाबाद में 1, छपरा में 2, बांका में 1 और पश्चिमी चंपारण में 1 सहयात्री बताया गया है.

patna-order_041620061312.jpg

कोरोना पर aajtak.in का विशेष वॉट्सऐप बुलेटिन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

रेड जोन में आया नालंदा

कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए बिहार में हॉटस्‍पॉट की बात करें तो सीवान, बेगुसराय और नवादा के बाद अब नालंदा भी रेड जोन में आ गया है. नालंदा में बुधवार को एक साथ तीन नए पॉजिटिव केस मिले थे. इसके पहले नालंदा में तीन पॉजिटिव केस मिले थे. बुधवार को तीन केस मिलने के बाद अब जिले में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 6 तक पहुंच गई है.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

Advertisement
Advertisement