
बिहार में छठ (chhath puja) के मौके पर निकाली गई एक झांकी से वहां सियासत गर्म हो गई है. इसमें बेरोजगारी थीम पर झांकी (unemployment Tableau) निकाली गई थी. इस झांकी की तस्वीर को शेयर करके नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार और बीजेपी पर तंज कसा.
बता दें कि बिहार में लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर सड़क पर और छठ घाट के पास एक से बढ़कर एक झांकी देखी जाती है. स्थानीय युवा ज्यादातर छठी मैया और अर्ध्य देने वाली झांकियां बना रहे हैं लेकिन इस बीच आरा शहर के करमन टोला के युवाओं ने बेरोजगारी की थीम पर झांकी बनाई.

फोटो को ट्विटर पर शेयर करते हुए तेजस्वी यादव ने लिखा, '16 वर्षों की नीतीश-भाजपा की सरकार देश के सबसे युवा प्रदेश बिहार के युवाओं को नौकरी देने में रही है पूर्णतः विफल है. बिहार में 23 राज्यों से अधिक बेरोजगारी है. बिहार की बेरोजगारी दर देश की बेरोजगारी दर से कई गुना अधिक है.
बेरोजगारी की झांकी में क्या दिखाया गया
बेरोजगारी की यह झांकी सोशल मीडिया पर भी वायरल है. शहर के नवादा चौक पर आदर्श कला मंदिर की ओर से यह झांकी बनाई गई थी. झांकी में बेरोजगारी को केन्द्रित करते हुए मूर्तियां बनाई गई थी जिसमें दिखाया गया है कि बी.टेक, बीएड, MBA कर चुके नौजवानों में से कोई समोसा तल रहा है, कोई सब्जी बेच रहा है.