scorecardresearch
 

'बीजेपी देशद्रोहियों की औलाद', बिहार विधानसभा में CPI विधायक के बिगड़े बोल

बिहार विधानसभा में भाकपा माले के विधायक महबूब आलम ने बीजेपी को लेकर विवादित बयान दिया है. उनकी तरफ से बीजेपी को देशद्रोहियों की औलाद बता दिया गया है. यहां तक कहा गया है कि पार्टी ने अंग्रेजों के तलवे चाटे हैं.

Advertisement
X
बीजेपी को लेकर विवादित बयान
बीजेपी को लेकर विवादित बयान

बिहार विधानसभा में भाकपा माले के विधायक महबूब आलम ने बीजेपी को लेकर विवादित बयान दिया है. महबूब आलम ने बीजेपी के लिए देशद्रोहियों की औलाद और अंग्रेजों का तलवा चाटने वाले जैसे शब्दों का इस्तेमाल सदन के अंदर किया. इस बयान पर शायद खूब बवाल भी होता लेकिन राज्यपाल के अभिभाषण पर हो रही बहस के दौरान बीजेपी सदन से वॉक आउट कर चुकी थी. हैरत की बात यह रही कि सदन की प्रोसीडिंग से भी महबूब आलम का बयान नहीं निकाला गया.  

दरअसल भाकपा माले विधायक दल के नेता महबूब आलम जब सदन में बोल रहे थे तो बीजेपी इसके पहले वॉक आउट कर चुकी थी. महबूब आलम ने बीजेपी के ऊपर निशाना साधते हुए कहा कि ये सावरकर की औलाद हैं. ये देशद्रोहियों की औलाद हैं. महबूब आलम ने कहा कि आजादी की लड़ाई के वक्त अंग्रेजों का तलवा चाटने वाले लोग हैं.

इतना ही नहीं महबूब आलम के निशाने पर पीएम मोदी भी थे. महबूब आलम ने कहा कि इनके प्रधानमंत्री लफ्फाजी के दम पर देश को गुमराह करने में कामयाब हो गए हैं. संसद में पीएम छाती ठोक रहे थे. इनके पास मुसलमान के खिलाफ बोलने के सिवाय कुछ भी नहीं है. बीजेपी ने मुसलमान के खिलाफ बोलने के लिए पाकिस्तान को प्रतीक बना लिया है जबकि हमारा पाकिस्तान से क्या लेना देना है?

Advertisement

Advertisement
Advertisement