बिहार में बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर ने मुस्लिमों को लेकर बेतुका बयान दिया. उन्होंने सरकार से मांग की है कि सरकार को मुसलमानों से उनके वोट करने का हक वापस ले लेना चाहिए. ठाकुर ने कहा, '1947 में धर्म के नाम पर देश का विभाजन हुआ था. तब मुस्लिमों को उनका देश मिल गया था और उन्हें वहां चला जाना चाहिए था.'
हरि भूषण ठाकुर ने कहा, कुछ मुस्लिम बंटवारे के बाद नहीं गए. ऐसे में मैं सरकार से मांग करता हूं कि उनके वोटिंग का अधिकार वापस लिया जाना चाहिए. मुस्लिम दूसरे स्तर के नागरिक बनकर भारत में रह सकते हैं.
AIMIM विधायक के बयान पर किया पलटवार
दरअसल, हरि भूषण ठाकुर ने AIMIM विधायक अख्तरुल इमान के बयान पर पलटवार करते हुए ये बात कही. इमान ने मांग की थी कि देश में मुस्लिम आबादी को उनकी जनसंख्या के आधार पर अधिकार दिया जाना चाहिए. इस पर ठाकुर ने कहा, मुस्लिम देश में ISI का एजेंडा चला रहे हैं. उनका भारत को इस्लामिक देश बनाने का एजेंडा है.
हरि भूषण ठाकुर ने मुस्लिमों के देश में अल्पसंख्यक होने की बात से भी इनकार किया. ठाकुर ने कहा, संविधान में अल्पसंख्यक जैसा कोई शब्द नहीं है. संविधान में हम भारत के लोग का उल्लेख किया गया है.
AIMIM विधायकों ने वंदे मातरम गाने से किया इनकार
अख्तरुल इमान ने कहा था कि 25 फरवरी से बिहार विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है और उस दौरान उनकी पार्टी का कोई भी विधायक वंदे मातरम का गान नहीं करेंगा. दरअसल, परंपरा के मुताबिक बिहार विधानसभा के सत्र की शुरुआत राष्ट्रीय गान जन गण मन से होती है और सत्र का समापन वंदे मातरम से होता है.