scorecardresearch
 

के.आर. मंगलम विश्वविद्यालय के छात्रों ने दिल्ली टाइम्स फैशन वीक में अपना जलवा बिखेरा

Impact Feature

के.आर. मंगलम विश्वविद्यालय एक अग्रणी शैक्षणिक संस्थान है जो युवा प्रतिभाओं को निखार कर, उनकी फैशन डिजाइन की समझ को विकसित करता है.

Advertisement
X
img
img
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इस फैशन शो के लिए छात्रों का मार्गदर्शन विभाग से चांदनी अग्रवाल, यशस्वी, कृतिका और अध्या ने किया.
  • के.आर. मंगलम विश्वविद्यालय एक अग्रणी शैक्षणिक संस्थान है जो युवा प्रतिभाओं को निखार कर, उनकी फैशन डिजाइन की समझ को विकसित करता है.
  • इस शो के लिए फैशन विभाग के छात्रों ने अपने डिजाइन के माध्यम से प्रकृति के विभिन्न पहलुओं पर समर्पित परिधान, कैजुल्स परिधान पेश किए.

के.आर. मंगलम विश्वविद्यालय के फैशन डिजाइन विभाग के छात्रों ने दिल्ली टाइम्स फैशन वीक में हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम का आयोजन द ग्रैंड होटल (वसंत कुंज) में हुआ था, जिसमें देश-विदेश से फैशन डिजाइन की समझ रखने वाले नामी लोगों ने शिरकत की.
 
केआरएमयू के छात्र इस इवेंट में बतौर डिजाइनर्स शामिल हुए थे, जिसमें उन्होंने अपनी रचनात्मकता और कौशल कला से सबका मन जीत लिया.
इस कार्यक्रम में प्रतिभाशाली छात्रों ने स्मार्ट कैजुअल के साथ खूबसूरती से चित्रित परिधानों को प्रस्तुत किया. के. आर. मंगलम विश्वविद्यालय के उभरते डिजाइनर्स के आकर्षक परिधानों को देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए.
 
दरअसल फैशन एक असाधारण कला है, जो समाज, संस्कृति और मानवीय भावना को प्रतिबिंबित करती है, प्राचीन सभ्यताओं की भव्य शैलियों से लेकर 20वीं सदी तक, अपने मूल के साथ नवीनता का मिश्रण करते हुए यह लगातार विकसित हुआ है.
 
इस शो के लिए फैशन विभाग के छात्रों ने अपने डिजाइन के माध्यम से प्रकृति के विभिन्न पहलुओं पर समर्पित परिधान, कैजुल्स परिधान पेश किए. उन्होंने अपने डिजाइंस की प्रेरणा एलियम सेपा, बेट्टा फिश, हमिंग बर्ड और ब्लू पॉटरी से ली थी.

 

 
केआरएमयू के छात्र डिजाइनरों को कैंटाबिल जैसे प्रसिद्ध डिजाइनरों और ब्रांडों के साथ सहयोग करने का सौभाग्य मिला. अपने नए ज्ञान को अपनी रचनात्मक क्षमताओं के साथ जोड़कर, छात्रों ने ऐसे संग्रह तैयार किए हैं जो वास्तव में इन शिल्पों की भावना को दर्शाते हैं.
 
विभाग के छात्रों के काम की सराहना एक्सपर्ट्स ने की. वहीं फैशन से जुड़ी महान हस्तियों ने सकारात्मक प्रतिक्रिया देकर छात्रों का हौसला बढ़ाया.
 
इस फैशन शो के लिए छात्रों का मार्गदर्शन विभाग से चांदनी अग्रवाल, यशस्वी, कृतिका और अध्या ने किया. विद्यार्थियों के काम को देखकर कार्यक्रम में मौजूद सभी दर्शकों ने सराहना की और भविष्य में बेहतर काम करने की शुभकामनाएं दी. यह फैशन शो फैशन उद्योग के भीतर पनप रही रचनात्मकता और नवीनता का एक प्रमाण था, जो फैशन डिजाइन के भविष्य की एक आशाजनक झलक पेश कर गया.

Advertisement

 

के.आर. मंगलम विश्वविद्यालय के बारे में जानिए
 
के.आर. मंगलम विश्वविद्यालय एक अग्रणी शैक्षणिक संस्थान है जो युवा प्रतिभाओं को निखार कर, उनकी फैशन डिजाइन की समझ को विकसित करता है. केआरएमयू की उत्कृष्ट फैशन लैब, नवीन पाठ्यक्रम और फैशन जगत से जुड़े लोगों से नवीनतम जानकारी उपलब्ध कराने की नीति छात्रों का सर्वांगीण विकास करने में सहयोग कर रहा है.
 
अधिक जानकारी के लिए, के. आर. मंगलम विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: https://bit.ly/40gC92U
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement