डायबिटीज और हाई कोलेस्ट्रॉल आज के दौर की एक आम समस्या बन चुकी है. भारत में लोगों की एक बड़ी संख्या इससे जूझ रही है. ये दोनों बीमारियां खराब खानपान के साथ जुड़ी हुई हैं. डायबिटीज में आपके ब्लड में अगर शुगर का स्तर बहुत अधिक हो जाता है.
वहीं, हाई कोलेस्ट्रॉल में आपके खून में कोलेस्ट्रॉल का स्तर बहुत अधिक हो जाता है. कोलेस्ट्रॉल शरीर के लिए जरूरी होता है लेकिन जब शरीर में इसका स्तर बहुत अधिक हो जाता है तो यह दिल के रोग और स्ट्रोक जैसी बीमारियों का कारण बन जाता है.
अंग्रेजी वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में बेंगलुरु में डॉ. अग्रवाल्स आई हॉस्पिटल में वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ. अदिति सिंह ने बताया कि हाई कोलेस्ट्रॉल और डायबिटीज के लक्षण आंखों में दिखाई दे सकते हैं. यहां कुछ शुरुआती चेतावनी संकेत दिए गए हैं जिन्हें आपको जानना चाहिए और गलती से भी इग्नोर नहीं करना चाहिए.
वो कहती हैं, हमारी आंखें डायबिटीज और हाई कोलेस्ट्रॉल जैसी चुपचाप आने वाली स्वास्थ्य समस्याओं के महत्वपूर्ण संकेतक के रूप में काम करती हैं. रोजाना आंखों की जांच से आप कुछ तरह के रोगों के साइलेंट सिम्पट्म्स को भी भांप सकते हैं जो बाकी अन्य लक्षण बाद में प्रकट करते हैं.
आंखों में डायबिटीज का संकेत
डायबिटीज खासकर अगर ठीक से मैनेज न किया जाए तो रेटिना की नाजुक ब्लड वेसल्स (रक्त वाहिका) को नुकसान पहुंचा सकता है जिससे डायबिटिक रेटिनोपैथी नामक कंडीशन पैदा हो सकती है. नेत्र रोग विशेषज्ञ ने कहा कि शुरुआती चरणों में डायबिटिक रेटिनोपैथी के कोई लक्षण दिखाई नहीं दे सकते हैं लेकिन जैसे-जैसे यह बढ़ता है आपको बाकी लक्षण दिख सकते हैं.
1-आंखों पर धब्बे या फ्लोटर्स महसूस होना
2- रेटिना में लिक्विड जमा होने के कारण ठीक से दिख पाना
3- खराब शुगर लेवल की वजह से आंखों की रोशनी में उतार-चढ़ाव.
आंखों में हाई कोलेस्ट्रॉल के लक्षण
डॉ. अदिति सिंह ने बताया कि हाई कोलेस्ट्रॉल होने पर आंखों के आसपास xanthelasma जैंथेलास्मा हो सकता है. जैंथेलास्मा आपकी पलकों के अंदरूनी कोनों के पास बनने वाली छोटी, मुलायम, पीली वसा की परतें, हालांकि इनमें दर्द नहीं होता हैं लेकिन अक्सर इनका दिखना हाई कोलेस्ट्रॉल का संकेत होता है और आपके लिपिड स्तर की जांच करने के लिए एक चेतावनी है.