
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने हर किसी को हैरत में डाल दिया है. ये वीडियो किसी की रसोई में शूट हुआ है, जहां खाना बना रही एक महिला ने घिनौनेपन की सभी हदें पार कर दीं.
वीडियो में ये महिला एक बर्तन उठाती है और फिर रसोई का दरवाजा बंद कर देती है. इसके बाद अपना कुर्ता उठा कर, फ्रिज की आड़ में खड़ी हो जाती है. थोड़ी देर बाद वो इस बर्तन को किचन की स्लैब पर रखती है, और फिर एक कपड़े से हाथ पोंछती है.
वीडियो शेयर करने वालों के मुताबिक ये एक मुस्लिम महिला है, जिसने किसी के घर में खाना बनाते वक्त उसमें अपना पेशाब मिला दिया.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि आरोपी महिला मुसलमान नहीं, बल्कि हिन्दू है.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
हमें इस घटना के बारे में छपी कई खबरें मिलीं. इनमें बताया गया है कि ये घटना उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की है, जहां पिछले आठ साल से काम करने वाली एक मेड अपने मालिक के खाने में पेशाब मिलाती पकड़ी गई.
रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना गाजियाबाद के थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक की एक सोसाइटी की है. दरअसल, यहां रहने वाले एक रियल एस्टेट कारोबारी और उनका परिवार बीते कुछ महीनों से पेट और लीवर संबंधित बीमारियों से जूझ रहा था. इलाज करवाने के बावजूद बार-बार बीमार पड़ने के बाद परिवार को घर में खाना बनाने वाली नौकरानी पर शक हुआ. इसके बाद उन्होंने किचन में मोबाइल फोन छिपा कर रख दिया, जिसमें उनकी मेड आटे में पेशाब मिलाती नजर आई.
15 अक्टूबर को पुलिस ने इस नौकरानी को शांति नगर इलाके के जीएच-7 सोसाइटी से गिरफ्तार कर लिया था. सभी रिपोर्ट्स में इस महिला का नाम रीना बताया गया है. साथ ही, पूछताछ के दौरान रीना ने पुलिस को बताया कि घर का मालिक उस पर नजर रखता था और छोटी-छोटी बातों पर खरी-खोटी सुनाता था, जिससे आहत होकर उसने ऐसा किया.
न्यूज एजेंसी एएनआई ने भी पुलिस की गिरफ्त में आई इस महिला का वीडियो शेयर करते हुए उसका नाम रीना बताया है.
और जानकारी के लिए हमने आजतक के गाजियाबाद संवाददाता मयंक गौड़ से संपर्क किया. उन्होंने हमें इस घटना की एफआईआर कॉपी भेजी, जिसमें लिखा है कि मामले में प्रमोद कुमार की पत्नी रीना आरोपी हैं. उन्होंने हमसे वेव सिटी गाजियाबाद की सहायक पुलिस आयुक्त लिपि नगायच का वीडियो भी भेजा, जिसमें वो रीना की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी दे रही हैं.
साथ ही, थाने की इंस्पेक्टर प्रीति ने ‘आजतक’ से इस बात की पुष्टि की कि रीना मुसलमान नहीं, बल्कि हिन्दू धर्म की हैं और उनकी जाति ‘कुम्हार’ है.