
बुलडोजर वाली बारात का एक अनोखा वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस बारात में शेरवानी पहने और आंखों पर काला चश्मा लगाए हुए दूल्हा पूरे टशन में फूलों से सजी जेसीबी पर बैठा है. इस 'बुलडोजर बारात' के पीछे एक सजी-धजी सफेद कार समेत कुछ गाड़ियां चल रही हैं. वीडियो में 'आज मेरे यार की शादी है' गाना भी बज रहा है.
इस वीडियो को कई लोग यूपी का बता कर शेयर कर रहे हैं. वीडियो के ऊपर लिखा है, "यूपी में का बा, यूपी में विवाह में भी अब बुलडोजर बा. योगी जी से कितना प्यार है दूल्हे दुल्हन को."

ऐसे ही कुछ पोस्ट्स का आर्काइव्ड वर्जन यहां और यहां देखा जा सकता है. इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि बुलडोजर बारात का ये वीडियो उत्तर प्रदेश नहीं बल्कि गुजरात का है.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
बुलडोजर से निकाली गई बारात के बारे में कीवर्ड सर्च करने पर हमें आजतक की एक रिपोर्ट मिली. तीन फरवरी, 2023 की इस रिपोर्ट में बताया गया है कि गुजरात के नवसारी जिले में बुलडोजर पर बारात निकाली गई थी. दूल्हा और उसकी बहन डीजे की धुन पर नाचते हुए बुलडोजर पर बैठ कर दुल्हन के दरवाजे तक पहुंचे थे.
रिपोर्ट में इस बारात का एक अलग एंगल से बना वीडियो मौजूद है. इसमें दिख रहे बुलडोजर की बैंगनी और पीले रंग की सजावट वायरल क्लिप वाले बुलडोजर की सजावट से हूबहू मिलती है. दूल्हे का लुक भी एकदम वैसा ही है. साथ ही, उसके बगल में बैठे दो लोग भी इस वीडियो में मौजूद हैं.
आजतक के यूट्यूब चैनल पर इस बारात का एक और वीडियो चार फरवरी, 2023 को शेयर किया गया था. इसमें वायरल वीडियो में देखी गई सजी-धजी सफेद गाड़ी बारात में मौजूद है.
थोड़ा और खोजने पर हमें 'एएनआई' न्यूज एजेंसी के यूट्यूब चैनल पर इस दूल्हे का इंटरव्यू मिला. दरअसल ये गुजरात के नवसारी जिले के कलियारी गांव में रहने वाले केयूर पटेल की बारात का वीडियो है. इंटरव्यू में इस अनोखे अंदाज वाली बारात के बारे में पटेल कहते हैं, "बहुत लोग बड़ी-बड़ी गाड़ी और फोर-व्हीलर में ले जाते हैं. लेकिन हम कुछ अलग करना चाहते थे. इसलिए जेसीबी में लाए." साथ ही पटेल ने बताया कि बुलडोजर बारात का ये आइडिया उन्हें यूट्यूब से आया था.
'टाइम्स नाउ', 'एबीपी गंगा', और 'अमर उजाला' समेत कई मीडिया आउटलेट्स ने फरवरी 2023 में गुजरात की इस बारात के वीडियो शेयर किये थे.
एएनआई की रिपोर्ट में बाराती तेजल परमार का भी इंटरव्यू लिया गया है. इसमें उनके पीछे खड़ी जेसीबी की नंबर प्लेट पर 'GJ21000418' नंबर लिखा हुआ दिखता है. cars24.com वेबसाइट के मुताबिक इस नंबर का वाहन गुजरात के नवसारी में रजिस्टर किया गया था. साथ ही, कमिशनरेट ऑफ ट्रांसपोर्ट गुजरात की वेबसाइट के अनुसार गुजरात में गाड़ियों का नंबर 'GJ' से शुरू होता है.
हमने बुलडोजर पर बैठने वाले दूल्हे केयूर के मित्र मितेश से संपर्क किया. उन्होंने हमें बताया कि वो नवसारी के रहने वाले हैं और ये बुलडोजर उनका ही है. उन्होंने कहा, "मेरा मित्र केयूर अपनी बारात अलग अंदाज में निकालना चाहता था जिसके लिए मैंने उसे अपना बुलडोजर दे दिया था. ये बुलडोजर आज भी मेरे पास ही है."
साफ है, गुजरात में बुलडोजर पर निकाली गई बारात को यूपी का बताकर शेयर किया जा रहा है.
( रिपोर्ट: संजना सक्सेना )
(अपडेट: बुलडोजर पर एक जगह किसी मितेश पटेल का नंबर लिखा हुआ है. खबर लिखते समय हमने मितेश से संपर्क किया था. रिपोर्ट छपने के बाद हमारे पास उनका जवाब आया जिसे स्टोरी में अपडेट किया गया है.)