scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: सालों पुरानी तस्वीर जी न्यूज के कोरोना पॉजिटिव कर्मचारी की बताकर वायरल

यह तस्वीर कब और कहां ली गई थी यह बता पाना मुश्किल है, लेकिन तस्वीर आठ साल पुरानी होने के कारण यह कहना ठीक होगा कि इस तस्वीर का कोरोना वायरस से कोई लेना देना नहीं है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
जी टीवी का कोरोना वायरस पीड़ित कर्मचारी सरेआम सड़क पर थूकता पाया गया.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
वायरल हो रही तस्वीर आठ साल पुरानी है इसका कोरोना वायरस से कोई संबंध नहीं है.

मीडिया संस्थान 'जी न्यूज' के 29 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. तस्वीर में कार में बैठा एक व्यक्ति खिड़की से बाहर थूकता हुआ दिख रहा है. दावा किया जा रहा है कि यह व्यक्ति 'जी न्यूज' का कर्मचारी है और कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

'जी न्यूज' ने हाल ही स्टेटमेंट जारी कर 29 कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की थी. इन सभी कर्मचारियों का इलाज जारी है.

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वायरल हो रही तस्वीर करीब आठ साल पुरानी है और इसका कोरोना वायरस से कोई लेना-देना नहीं है. पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

फेसबुक यूजर "Naseem Ali" ने यह तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा: "जी टीवी का कर्मचारी जो कोरोना पॉजिटिव भी है वो सरेआम थूकता हुआ पाया गया है." खबर लिखे जाने तक इस पोस्ट को 12000 से ज्यादा लोग शेयर कर चुके थे.

Advertisement

AFWA की पड़ताल

वायरल हो रही तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर हमने पाया कि यह तस्वीर करीब आठ साल पहले से ही इंटरनेट पर मौजूद है. हमें 2012 में बेंगलूरु में सार्वजनिक स्थलों पर थूकने व पेशाब करने को लेकर छपे एक आर्टिकल के साथ यह तस्वीर मिली. इस आर्टिकल के साथ भी तस्वीर को प्रतीकात्मक तस्वीर के रूप में इस्तेमाल किया गया था. यह तस्वीर कब और कहां ली गई थी यह बता पाना मुश्किल है, लेकिन तस्वीर आठ साल पुरानी होने के कारण यह कहना ठीक होगा कि इस तस्वीर का कोरोना वायरस से कोई लेना देना नहीं है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement