
किसी पेट्रोल पंप के पास लगी आग का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है. वीडियो के साथ कहा गया है कि ये घटना गुजरात के अहमदाबाद में 18 सितंबर, 2023 को हुई थी. कुछ यूजर्स ने ये तो नहीं लिखा कि वीडियो अहमदाबाद का है, लेकिन उनका दावा है कि हाल ही में हुए इस हादसे में पता नहीं कितने लोगों की जान चली गई है.


वीडियो में एक पेट्रोल पंप के नजदीक से आग की भयानक लपटें और धुंआ उठते देखा जा सकता है. पंप के आसपास लोगों की अफरा-तफरी मची हुई है. बैकग्राउंड में चीख-पुकार की आवाज आ रही है. इंस्टाग्राम पर कई और भी यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर चुके हैं. वायरल पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
'आजतक फैक्ट चेक' ने पाया कि वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के देवरिया का है, जहां जून 2023 में एक पेट्रोल पंप के पास आग लग गई थी. इस घटना में किसी की भी जान नहीं गई थी.
कैसे पता कि सच्चाई?
वायरल वीडियो में भारत पैट्रोलियम कंपनी का पंप नजर आ रहा है. इस क्लू के सहारे हमने गूगल पर कुछ कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया. हमें 'एबीपी गंगा' के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो रिपोर्ट मिली.10 जून 2023 कि इस रिपोर्ट में देवरिया के गौरी बाजार थाना क्षेत्र स्थित पेट्रोल पंप के पास लगी आग के बारे में बताया गया है.
इस रिपोर्ट में जो वीडियो दिखाया जा रहा है वो वायरल वीडियो से काफी मिलता-जुलता है. रिपोर्ट के अनुसार, ये आग पेट्रोल पंप के पास रखे पाइप के बंडलों में लगी थी, जिससे हड़कंप मच गया था. हालांकि, समय रहते आग पर काबू पा लिया गया था.
इस घटना को लेकर उस समय 'दैनिक भास्कर' और 'दैनिक जागरण' में भी खबरें छपीं थीं. इन रिपोर्ट्स में भी वायरल वीडियो से मिलती-जुलती भारत पेट्रोलियम के पंप की तस्वीरें देखी जा सकती हैं.

इन रिपोर्ट्स में भी यही बताया गया है कि आग लगने वाली जगह के नजदीक पेट्रोल पंप होने की वजह से बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन फायर ब्रिगेड की मदद से ये टल गया था. इस मामले पर यूपी पुलिस के फायर एंड एमरजेंसी विभाग ने भी एक वीडियो ट्वीट कर जानकारी दी थी. इस वीडियो के शुरुआती हिस्से को वायरल वीडियो से मिलाने पर साफ हो जाता है कि दोनों एक ही जगह के हैं.
हमारी पड़ताल में ये बात स्पष्ट हो जाती है कि ये वीडियो अहमदाबाद नहीं, बल्कि यूपी के देवरिया का है. इसके अलावा, ये घटना तीन महीने से ज्यादा पुरानी है, जिसमें किसी की भी मौत नहीं हुई थी.