
बीच सड़क पर पुलिसकर्मी और कुछ लोगों के बीच हो रही कहासुनी का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में पुलिस की वर्दी में दिख रहा एक शख्स दो लड़कियों को कोल्डड्रिंक की बोतल में शराब मिलाकर पीने पर फटकार लगा रहा है. लड़कियां पुलिस को पैसे देकर मामला शांत कराने की कोशिश करती हैं. तभी वो शख्स मौके पर उनमें से एक लड़की की मां को फोन लगवा कर उसकी शिकायत करता है.
इस वीडियो को शेयर करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, “कोल्डड्रिंक में शराब पी रही पापा की परियों को पुलिस ने पकडा. फिर उसके बाद देखिए क्या हुआ. इसको देखने के बाद बताइएगा गलती किसकी है?”

सोशल मीडिया पर कुछ लोग रिश्वत देने के जुर्म में वीडियो में दिख रही लड़कियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. वहीं ‘जी न्यूज’ और ‘एम पी लाइव’ समेत कुछ मीडिया औटलेट्स ने भी ये वीडियो शेयर किया है.
ऐसे कुछ सोशल मीडिया पोस्ट्स का आर्काइव्ड वर्जन यहां और यहां देखा जा सकता है.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो किसी असली घटना का नहीं, बल्कि स्क्रिप्टिड है. वीडियो में पुलिस वर्दी में दिख रहे शख्स एक्टर अमर कटारिया हैं.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये वीडियो ‘हलचल टीवी’ के एक फेसबुक पोस्ट में मिला. यहां इस वीडियो के लिए किसी ‘अमर कटारिया’ नाम के एक शख्स को क्रेडिट दिया गया है.
हमें अमर कटारिया नाम से एक फेसबुक अकाउंट मिला. वायरल वीडियो में पुलिस वर्दी में दिखाई दे रहे शख्स यही हैं. अमर ने फेसबुक पर चार अप्रैल को वायरल वीडियो का एक लंबा वर्जन शेयर किया था. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट ‘ऑफिशियल एक्टर अमर कटारिया’ पर भी ये वीडियो मौजूद है.
अमर कटारिया ने सोशल मीडिया पर पुलिस की वर्दी में ऐसे और भी कई वीडियो शेयर किये हैं जिनपर पहले भी खबरें छपी हैं. इन सभी वीडियो में वो लोगों को सड़क पर सुरक्षा नियमों का पालन करने जैसे सोशल मेसेज दे रहे हैं.
यहां तक कि एक वीडियो में वायरल वीडियो जैसी ही एक कहानी और भी ड्रामेटिक ढंग से दिखाई गई है. इस बार वीडियो में वो एक लड़के के पिता को फोन मिलाकर उसकी शिकायत करते हैं. वीडियो में अमर समेत बाकी सभी लोगों के कपड़ों पर माइक भी लगा हुआ है जिससे साफ होता है कि ये स्क्रिप्टेड है.
पुलिस की वर्दी के अलावा अलग-अलग किरदारों को निभाते हुए अमर ने ऐसे कई वीडियो बनाए हैं जिन्हें उनके यूट्यूब चेनल ‘कटारिया फिल्म्स’ पर देखा जा सकता है.
हमने अमर कटारिया से संपर्क किया. उन्होंने ‘आजतक’ को बताया कि वे रोहतक, हरियाणा के रहने वाले हैं और पेशे से एक एक्टर हैं. साल 1991 में ‘मिस्टर हरियाणा’ बनने के बाद से अमर ऐक्टिंग कर रहे हैं. टीवी शो ‘सावधान इंडिया’ के एक एपिसोड में भी उन्होंने इंस्पेक्टर का रोल निभाया है, जिसे नीचे देखा जा सकता है.
वायरल वीडियो के बारे में अमर ने बताया, “ये वीडियो मैंने रोहतक में शूट किया था. वीडियो में मौजूद कलाकारों के नाम कविता, अंजली और प्रमोद हैं. मैं 6-7 लोगों की एक टीम के साथ लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए इस तरह के स्क्रिप्टेड वीडियो बनाता हूं.”
(रिपोर्ट: संजना सक्सेना )