scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पत्नी की नहीं है ये फोटो

नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर बहुत कुछ लिखा गया है, लेकिन उनकी पत्नी के बारे में बहुत कम जानकारी उपलब्ध है. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने एक फोटो साझा करते हुए दावा किया है कि यह नेताजी की पत्नी एमिली शेंकल हैं.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
साड़ी पहने विदेशी महिला की फोटो नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पत्नी एमिली शेंकल की है.
फेसबुक यूजर  ‘Vijeta Malik BJP’
सच्चाई
वायरल फोटो एमिली शेंकल की नहीं, बल्कि दक्षिणपंथी विचारक सावित्री देवी की है.

नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर बहुत कुछ लिखा गया है, लेकिन उनकी पत्नी के बारे में बहुत कम जानकारी उपलब्ध है. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने एक फोटो साझा करते हुए दावा किया है कि यह नेताजी की पत्नी एमिली शेंकल हैं. जिस फोटो को, नेताजी की पत्नी बता कर वायरल किया जा रहा है, वो असल में साड़ी पहने हुए एक विदेशी महिला की ब्लैक एंड वाइट तस्वीर है.

क्या है दावा?

फेसबुक यूजर ‘Vijeta Malik BJP ’ ने लंबी पोस्ट अपलोड करते हुए एक पुरानी ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की. इस पोस्ट में लिखा गया है कि ये फोटो  नेताजी की पत्नी एमिली शेंकल की है. स्टोरी के लिखे जाने तक 700 से ज्यादा लोगों ने इसे शेयर किया और कमेंट करते हुए एमिली शेंकल के बारे में जानकारी देने के लिए शुक्रिया अदा किया. इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

Advertisement

फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर भी इसी फोटो को शेयर किया गया है.

photo_1_021720060054.jpg

क्या है सच्चाई?

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम ने पाया कि फोटो नेताजी की पत्नी एमिली शेंकल की नहीं हैं. ये फोटो फ्रांस में पैदा हुई मैक्सिमाइन पोर्टाज की है. पोर्टाज ने बाद में अपना नाम बदल कर सावित्री देवी रख लिया था. वो हिंदू धर्म के बारे में लिखती थीं और हिटलर और नाजियों की हमदर्द थीं.

photo_2_emily_021720060136.jpg

कौन थी एमिली शेंकल?

एमिली शेंकल एक ऑस्ट्रियाई महिला थीं, जिनसे नेताजी 1934 में वियना में मिले थे. नेताजी की तबीयत काफी खराब थी. वो इसी शर्त पर बर्मा की जेल से छोड़े गए थे कि वो भारत छोड़ कर चले जाएंगे. उसके बाद नेताजी ने वियना का रुख किया था.

नेताजी तब एक किताब लिख रहे थे– ‘द इंडियन स्ट्रगल’. एमिली शेंकल अंग्रेजी की अच्छी जानकार होने के अलावा टाइपिंग भी बखूबी कर लेती थीं. इसी वजह से नेताजी ने उन्हें किताब लिखने के लिए मददगार बना लिया. काम करते-करते दोनों ने एक दूसरे को अच्छी तरह जाना और उनकी शादी हो गई. नवंबर 1942 में एमिली शेंकल ने एक बेटी को जन्म दिया जिसका नाम रखा अनिता .

अनिता कुछ महीने की ही थीं, जब नेताजी वापस भारत आ गए. कुछ साल बाद एक हवाई दुर्घटना में उनकी मौत हो गई. कोलकाता (पूर्व में कलकत्ता) में उनके बाकी परिवार को बरसों बाद पता चला नेताजी की शादी और बच्ची के बारे में. एमिली और नेताजी के जीवन के बारे में कुछ न्यूज रिपोर्टस इंटरनेट पर मौजूद हैं.

Advertisement

नेताजी के बड़े भाई शरत चंद्र बोस के परपोते चंद्र बोस से हमने इस सिलसिले में बात की. चंद्र बोस बीजेपी के नेता भी हैं. उन्होंने साफ कहा कि साड़ी पहने विदेशी महिला का वायरल फोटो एमिली शेंकल का नहीं है. चंद्र बोस ने कहा, “वायरल फोटो एमिली शेंकल की नहीं है. नेताजी और सावित्री देवी कभी मिले भी होंगे, इसका भी कोई सबूत नहीं है. बोस परिवार को नेताजी के बारे में इन सभी फर्जी कहानियों को फैलाने पर गंभीर आपत्ति है.”

photo_3_chandra_bose_021720060348.jpg

चंद्र बोस ने हमें जर्मनी के ऑग्सबर्ग में एमिली शेंकल के साथ की अपनी एक तस्वीर भेजी. ये फोटो 1995 में खींची गई थी और एमिली शेंकल का 1996 में देहांत हो गया था.

कौन थी फोटो में दिख रही सावित्री देवी?

वायरल तस्वीर एक दक्षिणपंथी विचारक सावित्री देवी की है, जिनका जन्म साल 1905 में फ्रांस में हुआ था. उस समय उनका नाम मैक्सिमाइन पोर्टाज था. 1935 में वो हिन्दू धर्म को समझने के लिए भारत आईं और कोलकाता में रहते हुए उन्होंने एक प्रकाशक, कृष्ण मुखर्जी से शादी की.

निष्कर्ष

जिस विदेशी महिला का फोटो वायरल है वो दरअसल एक फ्रांसिसी महिला है. ये नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पत्नी नहीं हैं.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement