scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: वीडियो के जरिये भीम आर्मी चीफ की पिटाई का झूठा दावा

सोशल मीडिया पर इन दिनों भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद रावण का एक वीडियो शेयर हो रहा है. इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि पिछले दिनोंराजस्थान में जब चंद्रशेखर ने भीड़ को संबोधित किया तो भीड़ ने उनकी पिटाई कर दी.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
चंद्रशेखर की राजस्थान में हुई पिटाई का वीडियो
फेसबुक यूजर्स
सच्चाई
वायरल वीडियो करीब एक साल पुराना है और मेरठ का है.

सोशल मीडिया पर भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद रावण का एक वीडियो शेयर हो रहा है. वीडियो में मेडिकल स्टाफ और कुछ लोग चंद्रशेखर को अस्पताल के बेड पर लिटा कर उपचार शुरू करते नजर आ रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि हाल ही में राजस्थान में जब चंद्रशेखर ने भीड़ को संबोधित किया तो भीड़ ने उनकी पिटाई कर दी.

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल हो रहा वीडियो करीब एक साल पुराना है. चंद्रशेखर को सहारनपुर जिले के थाना देवबंद में हिरासत में लिया गया था, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ने के चलते उन्हें मेरठ के आनंद अस्पताल ले जाया गया था.

पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

फेसबुक यूजर "Dinkar Bhardwaj" ने वीडियो डालते हुए कैप्शन में लिखा: "अरे दीवानों मुझे पहचानो मैं ही हूं जय भीम जय मीम वाला #रावण. राष्ट्रीय कलंक कन्हैया की तरह अब इस रावण की भी लोग जगह-जगह धुलाई कर रहे हैं. ताजा मामला राजस्थान का है जहां देश के खिलाफ भीड़ को संबोधित करने गए भीम सेना के इस रावण को आम जनता ने दौड़ा-दौड़ा कर मारते हुए अधमरा कर दिया".

Advertisement

वायरल पोस्ट के साथ किए जा रहे दावे की पड़ताल करने के लिए हमने वीडियो के कीफ्रेम्स काट कर इसे रिवर्स सर्च किया. हमें 13 मार्च 2019 की कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस वीडियो के कीफ्रेम्स मिले.

इस रिपोर्ट के अनुसार चंद्रशेखर को आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में सहारनपुर जिले के थाना देवबंद में समर्थकों के साथ पुलिस ने हिरासत में लिया था. इसके बाद उनकी तबीयत खराब हो गई, जिसके चलते उन्हें मेरठ के आनंद अस्पताल ले जाया गया. वायरल वीडियो वहीं का है.

हमें न्यूज इंडिया 24 के यूट्यूब चैनल पर 12 मार्च 2019 को अपलोड किया गया वीडियो भी मिला. इस वीडियो में उनकी तबीयत बिगड़ने का जिक्र है व उन्हें एम्बुलेंस में ले जाते हुए भी देखा जा सकता है.

अलवर सामूहिक रेप कांड के विरोध में पिछले साल मई में चंद्रशेखर के नेतृत्व में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया था. हमें चंद्रशेखर की राजस्थान में पिटाई से संबंधित कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली है.

पड़ताल में साफ हुआ कि वायरल वीडियो मेरठ का है जहां पिछले साल पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया था. इसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement