सोशल मीडिया पर अभिनेता शाहरुख खान की तस्वीर वाला एक पोस्टर वायरल हो रहा है. इस पोस्टर पर जहां शाहरुख टीपू सुल्तान के भेस में नजर आ रहे हैं, वहीं पोस्टर पर फिल्म का नाम लिखा गया है 'शेर-ए-मैसूर: टीपू सुल्तान'. वायरल पोस्ट के साथ लिखा जा रहा है कि शाहरुख खान की आने वाली फिल्म टीपू सुल्तान का बहिष्कार करें क्योंकि टीपू सुल्तान ने हिंदुओं पर बहुत अत्याचार किए थे.
इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज़ वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वायरल हो रहा यह पोस्टर किसी फिल्म का पोस्टर नहीं बल्कि एक फैन की ओर से एंटरटेनमेंट के लिए बनाए गए टीजर का थंबनेल है.
इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
वायरल पोस्टर एक फैन के बनाए गए टीजर का थंबनेल है. यूट्यूब पर जायन खान नामक यूजर ने यह वीडियो 20 सितंबर 2018 को अपलोड किया था. इस वीडियो के शुरुआत में एक डिसक्लेमर दिया गया है जिसमें यह साफ तौर पर लिखा गया है कि यह ट्रेलर एक फैन ने एंटरटेनमेंट के लिए बनाया है. इसे बनाने के लिए यूट्यूब पर ही उपलब्ध अलग-अलग वीडियो में से क्लिप काटे गए हैं. इस वीडियो को बनाने का मकसद कॉपीराइट का उल्लंघन करना नहीं है.
हमने इंटरनेट पर सर्च किया लेकिन हमें शाहरुख खान की टीपू सुल्तान के नाम से कोई फिल्म नहीं मिली. शाहरुख ऐसी किसी फिल्म में काम भी नहीं कर रहे हैं. अगर ऐसा होता तो इस बारे में मीडिया में कोई न कोई रिपोर्ट जरूर होती.
इसके अलावा शाहरुख सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में अपने फैंस को जानकारी देते रहते हैं, लेकिन उनके ट्विटर , इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट पर भी हमें इस तरह की कोई जानकारी नहीं मिली. लिहाजा वायरल हो रहा पोस्टर असली फिल्म का नहीं है, यह एक फैन का बनाया हुआ पोस्टर है.