scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: माइक टायसन की तस्वीरें एडिट करके उनकी टी-शर्ट पर लिखे गए वैक्सीन विरोधी स्लोगन

अपने जमाने के दिग्गज अमेरिकी मुक्केबाज माइक टायसन की दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में उनकी टी-शर्ट्स पर वैक्सीन विरोधी स्लोगन लिखे नजर आ रहे हैं.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
पूर्व अमेरिकी बॉक्सर माइक टायसन ने वैक्सीन विरोधी स्लोगन ‘भगवान पर विश्वास करो, वैक्सीन पर नहीं’ वाली टी-शर्ट पहनी.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
वैक्सीन विरोधी स्लोगन वाली टी-शर्ट में माइक टायसन की जो फोटो शेयर हो रही है, उसमें एडिटिंग के जरिये स्लोगन बदला गया है. असली फोटो में माइक की टी-शर्ट पर सिर्फ टायसन लिखा है.

अपने जमाने के दिग्गज अमेरिकी मुक्केबाज माइक टायसन की दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में उनकी टी-शर्ट्स पर वैक्सीन विरोधी स्लोगन लिखे नजर आ रहे हैं. तस्वीरों में बीचो-बीच एक इंजेक्शन सिरिंज बनी है. सिरिंज की फोटो के साथ पहली तस्वीर में लिखा है, “भगवान पर विश्वास करो, वैक्सीन पर नहीं”.

इसी तरह, एक दूसरी फोटो में उनकी टी-शर्ट का स्लोगन है, “प्लैनडेमिक- मेरा शरीर, मेरी मर्जी”.

प्लैनडेमिक एक विवादित डॉक्यूमेंट्री का नाम है, जिसमें कोविड-19 महामारी को एक सुनियोजित षडयंत्र बताया गया था.  

इन तस्वीरों ने लोगों को हैरानी में डाल दिया है कि क्या सचमुच माइक इस कदर वैक्सीन के विरोध में उतर आए हैं कि भड़काऊ स्लोगन वाली टी-शर्ट्स पहनकर वैक्सीन न लगवाने की सलाह दे रहे हैं!

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि सोशल मीडिया पर वैक्सीन विरोधी स्लोगन वाली माइक की जो तस्वीरें वायरल हो रही हैं, उनमें एडिटिंग के जरिये छेड़छाड़ की गई है. वैक्सीन का विरोध करने वाले स्लोगन अलग से लिखे गए हैं, जो कि असली तस्वीरों में नहीं थे.

वैक्सीन विरोधी स्लोगन वाली माइक की ये दोनों ही तस्वीरें ट्विटर पर काफी वायरल हैं. ऐसी ही दो पोस्ट्स का आर्काइव्ड वर्जन यहां और यहां देखा जा सकता है.

Advertisement

एक-एक करके इन दोनों तस्वीरों की हकीकत जानते हैं.

पहली तस्वीर

रिवर्स सर्च करने पर ये तस्वीर हमें माइक टायसन के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिली. यहां उन्होंने इसे 24 नवंबर 2020 को शेयर किया था. असली फोटो में माइक की टी-शर्ट पर उनकी एक तस्वीर छपी है और उनका सरनेम टायसन लिखा हुआ है. इस फोटो को पोस्ट करते हुए माइक ने लोगों को बताया था कि ये ‘माइक टायसन कलेक्शन’ की खास टी-शर्ट्स हैं.

दूसरी तस्वीर

दूसरी तस्वीर माइक के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 23 जून 2020 को पोस्ट किए गए एक वीडियो से ली गई है. यहां माइक की टी-शर्ट पर ‘स्मार्टकप्स’ शब्द लिखा है. ‘स्मार्टकप्स’ एक विशेष तरह के कप बनाने वाली कपंनी है.

यानी, साफ है कि माइक टायसन के इंस्टाग्राम अकाउंट से उनकी तस्वीरें चुराकर पहले उनकी टी-शर्ट के असली स्लोगन मिटाए गए. इसके बाद उन पर वैक्सीन विरोधी स्लोगन अलग से जोड़े गए.

फुल फैक्ट’ और ‘चेक योर फैक्ट’ वेबसाइट्स भी इन तस्वीरों की सच्चाई बता चुकी हैं.

विवादों का दूसरा नाम: माइक टायसन

55 वर्षीय मुक्केबाज माइक टायसन का जीवन काफी विवादित रहा है. 13 साल की उम्र तक वे 38 बार जेल जा चुके थे. साल 1997 के एक बॉक्सिंग मुकाबले में उन्होंने अपने दांतों से इवांडर होलीफील्ड नामक प्रतिद्वंद्वी बॉक्सर का कान इतनी बुरी तरह काटा था कि उसका कुछ हिस्सा जमीन पर गिर गया था. इस मैच के बाद रेफरी ने टायसन को अयोग्य घोषित कर दिया था.

Advertisement

माइक के जीवन पर एक बायोपिक सिरीज भी बन रही है जिसमें एक्टर जेमी फॅाक्स उनकी भूमिका निभाएंगे.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement