scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: सालभर पहले टूटी थी इस हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़के की शादी, अब इसे बताया जा रहा ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म का असर

फिल्म 'द केरल स्टोरी' की रिलीज के बाद से कुछ लोग कह रहे हैं है कि फिल्म ने हिंदू युवतियों को 'लव जिहाद' के खतरों का एहसास करा दिया है. कुछ सोशल मीडिया यूजर दावा कर रहे हैं कि इस फिल्म को देखने के बाद गुजरात की एक हिंदू लड़की ने मुस्लिम लड़के के साथ होने जा रही अपनी शादी तोड़ दी. जबकि हकीकत कुछ और है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
गुजरात की एक हिंदू लड़की ने फिल्म 'द केरल स्टोरी' देखने के बाद एक मुस्लिम लड़के के साथ अपनी शादी तोड़ दी.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
जिस हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़के का नाम इन डॉक्यूमेंट्स में लिखा है, उनकी शादी हाल-फिलहाल में नहीं बल्कि करीब एक साल पहले टूटी थी.

फिल्म 'द केरल स्टोरी' की रिलीज के बाद से लगातार सोशल मीडिया पर कई लोग कह रहे हैं कि इसने हिंदू युवतियों को 'लव जिहाद' के खतरों का एहसास करा दिया है. इसी बीच अब कुछ सोशल मीडिया यूजर दावा कर रहे हैं कि इस फिल्म को देखने के बाद गुजरात की एक हिंदू लड़की ने मुस्लिम लड़के के साथ होने जा रही अपनी शादी तोड़ दी. ऐसा कहने वाले लोग सबूत के तौर पर दो कानूनी दस्तावेज भी शेयर कर रहे हैं. 

इन दस्तावेजों में जहां लड़की का आधा नाम और पता एडिटिंग के जरिये छुपा दिया गया है, वहीं लड़के से जुड़ी तमाम जानकारियां साफ पता लग रही हैं. लड़के का नाम शेख मोहम्मद साजिद लिखा हुआ है तो लड़की के नाम का पहला शब्द छुपा हुआ है और सिर्फ 'कुमारी राजपूत' दिख रहा है.

एक ट्विटर यूजर ने इन दस्तावेजों को शेयर करते हुए लिखा, “एक हिंदू लड़की ने #TheKeralaStory फिल्म देखने के बाद एक मुस्लिम व्यक्ति से अपनी शादी तोड़ दी है. धन्यवाद @adah_sharma और इस हिंदू लड़कियों की जान बचाने के लिए #TheKeralaStoryMovie के निर्माता. आशा है कि और भी लड़कियां इस फिल्म को देखेंगी और इस #lovejihaad से सतर्क होंगी.” 

इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि इन दस्तावेजों में जिस हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़के का नाम लिखा है, उनकी शादी करीब एक साल पहले ही टूट गई थी. जाहिर है, इस वाकये का फिल्म 'द केरल स्टोरी' से कुछ लेना देना नहीं है.

Advertisement

ऐसे पता लगा लड़की का नाम

वायरल पोस्ट में शेयर किया गया पहला दस्तावेज गुजरात राज्य में जारी नॉन ज्यूडिशियल स्टाम्प पेपर है जिसे 22 मार्च, 2022 को खरीदा गया था. इस डॉक्यूमेंट को रिवर्स सर्च करने पर ये हमें 14 मई के एक फेसबुक पोस्ट में मिला. जहां वायरल पोस्ट में लड़की का नाम धुंधला कर दिया गया है, वहीं इस पोस्ट में उसका नाम 'पूजा राजेंद्र सिंह राजपूत' साफ दिखाई दे रहा है.
 

क्या है दूसरा डॉक्यूमेंट?

वायरल पोस्ट का दूसरा दस्तावेज स्पेशल मैरेज एक्ट के तहत मैरेज रजिस्ट्रार को दिया गया नोटिस है. इस एक्ट में ऐसा कहा गया है कि अगर दो लोग कानूनी तौर पर शादी करना चाहते हैं तो दोनों को किसी एक व्यक्ति के जिले के मैरेज ऑफिसर को पहले से लिखित नोटिस देना होता है.

असल में हुआ क्या था?

वायरल पोस्ट में शेख मोहम्मद साजिद का वडोदरा, गुजरात का पता लिखा है. इस जानकारी की मदद से हमने गूगल मैप्स पर उनके घर के आसपास की दुकानें देखीं. हमें इनमें शाहिद नाम के एक एसी टेक्नी​शियन का फोन नंबर मिला. उनसे बात करके पता लगा कि वो साजिद के पड़ोसी हैं.

शाहिद ने साजिद के भाई आसिफ से हमारी बात करवाई. आसिफ ने हमें बताया कि उनके भाई साजिद की शादी क्यों टूटी थी. उन्होंने कहा कि साजिद और पूजा ने अपने रिश्ते के बारे में अपने परिवारों को नहीं बताया था. दोनों 2022 में शादी करने जा रहे थे और इसके लिए उन्होंने कोर्ट में नोटिस दिया था. पता नहीं कैसे ये नोटिस कुछ राजनीतिक लोगों के हाथ लग गया. वो सभी पूजा के घर पहुंच गए और उनके परिवार पर शादी तोड़ने का दबाव डालने लगे. इस घटना के चलते साजिद और पूजा शादी करने नहीं गए.

Advertisement

आजतक ने साजिद से भी बात की. उनका कहना था कि कुछ लोगों के दबाव डालने की वजह से मार्च, 2022 में उनकी और पूजा की शादी नहीं हो पाई थी.

उन्होंने आगे कहा, "सोशल मीडिया पर जो दस्तावेज शेयर हो रहे हैं, वो हमने मैरेज रजिस्ट्रार के ऑफिस में जमा किए थे. लेकिन पता नहीं कैसे वो गलत लोगों के हाथ लग गए जिन्होंने उन्हें सोशल मीडिया पर फैला दिया और इसमें 'द केरल स्टोरी' फिल्म का एंगल जोड़ दिया." साजिद ने बताया कि पूजा से उनकी बात हुए एक साल से भी ज्यादा का समय हो गया है.

आजतक ने पूजा के घरवालों से भी संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनका पता नहीं लग पाया. अगर उनसे हमारा संपर्क हो पाया तो ये स्टोरी अपडेट की जाएगी.  

साफ है, एक हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़के की शादी टूटने की एक साल पुरानी घटना को हाल-फिलहाल का बताया जा रहा है और कहा जा रहा है कि ये ‘द केरल स्टोरी' फिल्म का असर है.
 

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement