scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: इंडिया टुडे सर्वे ने नहीं दी समाजवादी पार्टी को 17 सीटें, फर्जी है वायरल स्क्रीनशॉट

सोशल मीडिया पर इंडिया टुडे के हवाले से कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किए जा रहे हैं. दावा है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी की सीटें बढ़ेंगी. सपा के समर्थक भी इस स्क्रीनशॉट को शेयर कर रहे हैं. आजतक फैक्ट चेक टीम ने पाया कि स्क्रीनशॉट फर्जी है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
इंडिया टुडे के सर्वे में बीजेपी की सीटें 2019 की तुलना में घटने और सपा और कांग्रेस की सीटें बढ़ने की संभावना है.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये स्क्रीनशॉट एडिटेड है. इंडिया टुडे और सी-वोटर के 'मूड ऑफ द नेशन' सर्वे में यूपी में बीजेपी को 70, सपा को 7 और कांग्रेस को 1 सीट मिलने की संभावना जताई गई है.

लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण से ठीक पहले इंडिया टुडे के हवाले से एक सर्वे का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें दिए गए आंकड़ों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सीटें घटने और सपा और कांग्रेस की सीटें बढ़ने का अनुमान है. स्क्रीनशॉट में बीजेपी को 2019 की 62 सीटों से घटा कर 52 सीटें दी गई हैं. वहीं सपा की सीटें 5 से बढ़कर 17 और कांग्रेस की 1 से बढ़कर 5 हो जाने का अनुमान लगाया गया है.

वेरिफाइड हैंडल वाले समाजवादी पार्टी के एक समर्थक ने इसे पोस्ट करते हुए लिखा, "इंडिया टुडे ने उत्तर प्रदेश के अपने सर्वे में

~ सपा को 17 सीट दी है

~ कांग्रेस को 5 सीट दी है

बस देखते जाओ ये तो बस शुरुआत है, सपा 30 से अधिक सीटें अकेले जीतेगी"

विपक्षी पार्टियों के कई नेताओं-समर्थकों ने इस स्क्रीनशॉट को इसी दावे के साथ शेयर किया है.  

ऐसे ही दो पोस्ट्स का आर्काइव्ड वर्जन यहां और यहां देखा जा सकता है.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये स्क्रीनशॉट फर्जी है. हकीकत में इंडिया टुडे और सी-वोटर के 'मूड ऑफ द नेशन' सर्वे ने यूपी में बीजेपी को 70, सपा को 7 और कांग्रेस को 1 सीट मिलने की संभावना जताई है.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

लोकसभा चुनाव को लेकर किए गए इंडिया टुडे और सी-वोटर के सर्वे का पूरा वीडियो यूट्यूब पर मौजूद है. इसमें वायरल स्क्रीनशॉट वाला हिस्सा तकरीबन एक घंटे 35 मिनट पर देखा जा सकता है.

Advertisement

इस वीडियो को देखकर सारी कहानी साफ हो जाती है. वायरल स्क्रीनशॉट में बीजेपी को मिलने वाली संभावित सीटों की संख्या एडिटिंग के जरिये 70 से घटाकर 52 कर दी गई है. वहीं कांग्रेस, सपा, बसपा और अन्य को मिलने वाली संभावित सीटों की संख्या क्रमश: 1, 7, 0 और 0 से बढ़ाकर 5, 17, 3 और 1 कर दी गई हैं. नीचे दी गई तस्वीरों में आप असल सर्वे और एडिटिंग के जरिये बनाए फर्जी सर्वे को देख सकते हैं.

लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर किए गए इंडिया टुडे और सी-वोटर के इस सर्वे के आंकड़े फरवरी, 2024 में जारी हुए थे. इसमें उत्तर प्रदेश में एनडीए गठबंधन को 72 और इंडिया गठबंधन को 8 सीटें मिलने की बात कही गई थी.

साफ है, इंडिया टुडे के चुनावी सर्वे का स्क्रीनशॉट एडिट करके यूपी में बीजेपी को मिलने वाली संभावित सीटों के घटने और मुख्य विपक्षी पार्टियों को मिलने वाली संभावित सीटों की संख्या बढ़ने का फर्जी दावा किया जा रहा है.

---- समाप्त ----
Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement