scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: लॉकडाउन के बीच दीपिका पादुकोण ने खरीदी शराब? गलत है दावा

वीडियो के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है. वीडियो दीपिका पादुकोण का नहीं, अदाकारा रकुल प्रीत सिंह का है. रकुल प्रीत सिंह के मुताबिक, वे शराब की दुकान पर नहीं, बल्कि एक मेडिकल स्टोर पर थीं.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
दीपिका पादुकोण का एक वीडियो जिसमें वे लॉकडाउन के दौरान शराब खरीदते हुए दिख रही हैं.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
वीडियो दीपिका पादुकोण का नहीं, अदाकारा रकुल प्रीत सिंह का है. रकुल प्रीत सिंह के मुताबिक, वे शराब की दुकान पर नहीं, बल्कि एक मेडिकल स्टोर पर थीं.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल है, जिसके जरिये दावा किया जा रहा है कि बॉलीवुड अदाकारा दीपिका पादुकोण लॉकडाउन के बीच मुंबई में शराब खरीदते हुए देखी गईं. वीडियो में मास्क पहने एक लड़की को एक दुकान की तरफ से देखा जा सकता है. लड़की ने हाथों में कुछ सामान भी पकड़े हुए है.

क्या है सच्चाई?

वीडियो के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है. वीडियो दीपिका पादुकोण का नहीं, अदाकारा रकुल प्रीत सिंह का है. रकुल प्रीत सिंह के मुताबिक, वे शराब की दुकान पर नहीं, बल्कि एक मेडिकल स्टोर पर थीं.

वीडियो को सोशल मीडिया पर गलत दावे के साथ काफी लोग शेयर कर चुके हैं. वीडियो शेयर करते हुए लोग लिख रहे हैं, "बताओ क्या दिन आ गये हैं. दीपिका पादुकोण दुकान पर खुद से शराब खरीद रही हैं. लॉकडाउन-3 हस्तियों को जनता के बीच ले आया है." वायरल पोस्ट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.

Advertisement

खोजने पर हमें पता चला कि फोटोग्राफर विरल भयानी ने भी इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था. विरल के मुताबिक, वीडियो में दिख रही लड़की रकुलप्रीत सिंह हैं और वीडियो मुंबई के बांद्रा में स्थित एक मेडिकल स्टोर के पास शूट हुआ है.

View this post on Instagram

The show must go on with safety and precautions 👍⛑. #rakulpreetsingh was snapped yesterday near a medical shop in Bandra. With masks on it is going to be so difficult to identify celebrities. Or will have to develop pap AI for this now 🔥 #viralbhayani @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

इस बात को रकुलप्रीत सिंह ने भी एक ट्वीट के जरिये पुख्ता कर दिया. KRKBOXOFFICE नाम एक वेरिफाइड यूजर ने वायरल वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा, "रकुल प्रीत सिंह लॉकडाउन के दौरान क्या खरीद रही थीं? वो शराब खरीद रही थीं?". इस ट्वीट के जवाब में रकुल प्रीत ने तंज कसते हुए लिखा, "वाह. मुझे नहीं पता था कि मेडिकल स्टोर शराब बेच रहे थे."

वीडियो में भी देखा जा सकता है कि जिस दुकान की तरफ से रकुल प्रीत आ रहीं हैं उस पर 'MEDICAL' लिखा हुआ है.

11_050820100917.png

Advertisement

यहां ये बात साफ़ हो जाती है कि वीडियो रकुल प्रीत सिंह का है, ना कि दीपिका पादुकोण का. इसके अलावा, रकुल प्रीत जिस दुकान पर हैं वह शराब की दुकान नहीं, ​बल्कि मेडिकल स्टोर है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement