सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल है, जिसके जरिये दावा किया जा रहा है कि बॉलीवुड अदाकारा दीपिका पादुकोण लॉकडाउन के बीच मुंबई में शराब खरीदते हुए देखी गईं. वीडियो में मास्क पहने एक लड़की को एक दुकान की तरफ से देखा जा सकता है. लड़की ने हाथों में कुछ सामान भी पकड़े हुए है.
क्या है सच्चाई?Batao kya din aa gaye hain!@deepikapadukone buying liquor at a corner store by herself.
The #Lockdown3 has really brought celebrities into the masses. pic.twitter.com/MsqUwFUuGE
— Ninjamonkey (@Aryanwarlord) May 6, 2020
वीडियो के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है. वीडियो दीपिका पादुकोण का नहीं, अदाकारा रकुल प्रीत सिंह का है. रकुल प्रीत सिंह के मुताबिक, वे शराब की दुकान पर नहीं, बल्कि एक मेडिकल स्टोर पर थीं.
वीडियो को सोशल मीडिया पर गलत दावे के साथ काफी लोग शेयर कर चुके हैं. वीडियो शेयर करते हुए लोग लिख रहे हैं, "बताओ क्या दिन आ गये हैं. दीपिका पादुकोण दुकान पर खुद से शराब खरीद रही हैं. लॉकडाउन-3 हस्तियों को जनता के बीच ले आया है." वायरल पोस्ट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.
खोजने पर हमें पता चला कि फोटोग्राफर विरल भयानी ने भी इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था. विरल के मुताबिक, वीडियो में दिख रही लड़की रकुलप्रीत सिंह हैं और वीडियो मुंबई के बांद्रा में स्थित एक मेडिकल स्टोर के पास शूट हुआ है.
View this post on Instagram
इस बात को रकुलप्रीत सिंह ने भी एक ट्वीट के जरिये पुख्ता कर दिया. KRKBOXOFFICE नाम एक वेरिफाइड यूजर ने वायरल वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा, "रकुल प्रीत सिंह लॉकडाउन के दौरान क्या खरीद रही थीं? वो शराब खरीद रही थीं?". इस ट्वीट के जवाब में रकुल प्रीत ने तंज कसते हुए लिखा, "वाह. मुझे नहीं पता था कि मेडिकल स्टोर शराब बेच रहे थे."
वीडियो में भी देखा जा सकता है कि जिस दुकान की तरफ से रकुल प्रीत आ रहीं हैं उस पर 'MEDICAL' लिखा हुआ है.Oh wow ! I wasn’t aware that medical stores were selling alcohol 🤔😂😂 https://t.co/3PLYDvtKr0
— Rakul Singh (@Rakulpreet) May 7, 2020

यहां ये बात साफ़ हो जाती है कि वीडियो रकुल प्रीत सिंह का है, ना कि दीपिका पादुकोण का. इसके अलावा, रकुल प्रीत जिस दुकान पर हैं वह शराब की दुकान नहीं, बल्कि मेडिकल स्टोर है.