scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: घर के बर्तनों पर पेशाब छिड़कती बिजनौर की ये मेड मुस्लिम नहीं है

बिजनौर में एक मेड का वीडियो वायरल हुआ जिसमें वह बर्तनों पर पेशाब छिड़कती दिखी. सोशल मीडिया पर इसे सांप्रदायिक रंग देकर महिला को मुस्लिम बताया गया, जबकि फैक्ट चेक में सामने आया कि आरोपी हिंदू महिला समन्त्रा देवी है. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
बिजनौर में एक हिंदू व्यक्ति के घर में मुस्लिम मेड गिलास में पेशाब कर उसे बर्तनों पर छिड़कती पाई गई.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये हाल ही का बिजनौर का मामला है लेकिन आरोपी महिला मुस्लिम नहीं बल्कि हिंदू है. 

यूपी के बिजनौर से हाल ही में एक चौंकाने वाली खबर आई. यहां एक घर में काम करने वाली महिला को किचन में बर्तनों पर पेशाब छिड़कते हुए पकड़ा गया. महिला की ये करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई जिसमें वो एक गिलास में पेशाब कर उसे रसोई में रखे बाकी बर्तनों पर छिड़कती दिख रही है. 

अब इस मामले को सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक एंगल दिया जा रहा है. कहा जा रहा है कि आरोपी महिला मुस्लिम है और ये हरकत उसने एक हिंदू घर में की. 

वायरल वीडियो में एक महिला को घर के किचन में देखा जा सकता है. देखने में ऐसा ही लग रहा है कि ये महिला पहले बर्तन को उठाती है और फिर उसमें पेशाब कर देती है और फिर मुड़कर कुछ करने लगती है. 

viral video fact check

एक्स पर एक यूजर ने वीडियो के साथ लिखा है, “पेशाब वाली कामवाली शकीना. शकीना को रसोई में घुसाओ मूत वाला खुशबूदार खाना खाओ...मामला बिजनौर का है जहाँ एक हिन्दू व्यापारी के घर शकीना पिछले कई वर्षों से खाना बना रही थी. कुछ शक होने पर घरवालों ने एक कैमरा छुपा कर रख दिया फिर जो देखा गया वो आपके सामने है..आक थू.. इस मज़हबी गंदगी पे”. 

Advertisement

इस कैप्शन के साथ वीडियो को फेसबुक पर भी शेयर किया जा रहा है. 

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये महिला मुस्लिम नहीं बल्कि हिंदू है. 

कैसे पता की सच्चाई?

इस मामले पर छपी दैनिक भास्कर की खबर में बताया गया है कि ये बिजनौर के नगीना थाना क्षेत्र की घटना है. यहां जहीर मोहल्ले में सर्राफा कारोबारी सत्यम मित्तल शाह के घर पर 10 साल से एक मेड काम कर रही थी. 

कुछ दिनों पहले परिवार को मेड के व्यवहार में बदलाव दिखा. वो किचन में काम करते समय किसी को रुकने नहीं देती थी. इसके बाद घरवालों ने घर में कैमरे लगवा दिए और उसमें मेड की ये हरकत रिकॉर्ड हो गई. 

यह भी पढ़ें: फैक्ट चेक: दिल्ली की मीट शॉप में कटने जा रहे कुत्ते की बचाई गई जान? ये वीडियो कंबोडिया का है  

21 अगस्त को परिवार ने महिला को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने महिला पर केस दर्ज किया लेकिन बाद में उसे जमानत मिल गई. पुलिस का कहना है कि महिला ने इसके पीछे की मंशा ठीक से नहीं बताई. उसका बस ये कहना था कि दिमाग खराब होने की वजह से उससे ये हरकत हो गई और वो इसे लेकर शर्मिंदा हैं.

Advertisement

खबरों में आरोपी का नाम समन्त्रा और उसके पति का नाम जगदीश बताया गया है. डेक्कन हेराल्ड की खबर में भी मेड का नाम समन्त्रा बताया गया है. 

नगीना पुलिस स्टेशन के एसएचओ ने भी हमसे बातचीत के दौरान इसकी पुष्टि की कि आरोपी मुसलमान नहीं है. उसका नाम समन्त्रा देवी है और वो हिंदू है. 

यहां ये बात साफ हो जाती है कि वीडियो के साथ झूठा सांप्रदायिक दावा किया जा रहा है. ऐसी ही एक फर्जी खबर पिछले साल भी वायरल हुई थी कि गाजियाबाद में एक मुस्लिम नौकरानी अपने मालिक के खाने में पेशाब मिलाती पकड़ी गई. आजतक ने उस समय इसका भी फैक्ट चेक किया था. उस मामले में भी आरोपी महिला हिंदू थी. 

---- समाप्त ----
Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement