scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: अमेजन में सबसे बड़ा सांप मारने का दावा करने वाली वायरल पोस्ट का सच

क्या अफ्रीका के रॉयल ब्रिटिश कमांडोज ने दुनिया के सबसे बड़े एनाकोंडा को मारा जो 134 फुट लंबा और 2000 किलो से ज्यादा वजन का था?

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
दुनिया के सबसे बड़े अनाकोंडा को रॉयल ब्रिटिश कमांडोज ने 37 दिन के संघर्ष के बाद मार डाला. इसने 257 इंसानों और 2325 जानवरों की जान ली थी. यह 134 फुट लंबा और 2,067 किलो वजनी है.
फेसबुक यूजर “Ramakant Kajaria” और अन्य
सच्चाई
यह पोस्ट एक फोटोशॉप तस्वीर के साथ गढ़ी गई एक मनगढ़ंत कहानी है.

क्या अफ्रीका के रॉयल ब्रिटिश कमांडोज ने दुनिया के सबसे बड़े एनाकोंडा को मारा जो 134 फुट लंबा और 2000 किलो से ज्यादा वजन का था? क्या इस सांप को मारने में 37 दिन लगे? क्या इसने 250 से ज्यादा इंसानों और 2300 से ज्यादा जानवरों को मार डाला था?

फेसबुक यूजर “Ramakant Kajaria” ने एक विशालकाय सांप की फोटो पोस्ट की है, जो जंगल में पड़ा हुआ है और सांप के आसपास उसे देखने वालों की भीड़ जमा है. इस फोटो के साथ वायरल हो रही पोस्ट में दावा किया गया है कि “अफ्रीका की अमेजन नदी में दुनिया का सबसे बड़ा अनाकोंडा पाया गया. इसने 257 इंसानों और 2325 जानवरों को मार डाला था. यह 134 फुट लंबा और 2067 किलो का है. अफ्रीका के रॉयल ब्रिटिश कमांडोज को इसे मारने में 37 दिन लगे.”

Advertisement

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह दावा गलत है. वायरल हो रही फोटो न सिर्फ फोटोशॉप से बनाई गई है, बल्कि इस फोटो के साथ जो भी दावा किया गया है, तथ्यों के हिसाब से वह भी सच्चाई से कोसों दूर है.

यह पोस्ट सोशल मीडिया पर पिछले कुछ सालों से वायरल हो रही है. हालांकि, “Ramakant Kajaria” ने यह पोस्ट 2015 में डाली थी, लेकिन इसे अब भी कई लोग शेयर कर रहे हैं. स्टोरी लिखे जाने तक यह पोस्ट 1,24,000 से ज्यादा बार शेयर की जा चुकी है.

fb-anaconda_101519045614.jpg

पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

AFWA की पड़ताल

वायरल हो रही इस पोस्ट में आसानी से दिख जाने वाली कई विसंगतियां हैं. जैसे:

• अमेजन नदी अफ्रीका में नहीं बल्कि दक्षिणी अमेरिका में है.

• ऐसी एक भी विश्वसनीय न्यूज रिपोर्ट कहीं पर मौजूद नहीं है कि ऐसा भारी भरकम सांप कहीं पर मारा ​गया, जिसने इतने सारे इंसानों और जानवरों को मार डाला हो.

• “अफ्रीकी रॉयल ब्रिटिश कमांडोज” जैसी कोई संस्था वजूद में नहीं है.             

• वायरल पोस्ट में जिस सांप को 37 दिन में मारे जाने का दावा किया जा रहा है, उसकी फोटो में कहीं भी किसी संघर्ष या घाव के निशान तक नहीं दिख रहे हैं.

Advertisement

• नेशनल ज्योग्राफिक ( https://www.nationalgeographic.com/animals/reptiles/g/green-anaconda/ ) के मुताबिक, ग्रीन एनाकोंडा दुनिया का सबसे बड़ा सांप माना जाता है जिसकी लंबाई 30 फुट तक होती है. लेकिन वायरल हो रही इस पोस्ट का दावा ​है कि सांप 137 फुट लंबा है.

कमजोर फोटोशॉप

वायरल हो रही फोटो को बेहद कमजोर फोटोशॉप की मदद से तैयार किया गया है. फोटो में मौजूद सांप को गौर से देखने से ही पता चलता है कि यह फोटोशॉप करके तैयार की गई है. रिवर्स इमेज सर्च की मदद से इस सांप की असली तस्वीर इंटरनेट से खोजी जा सकती है.

असली तस्वीर:

anaconda_101519045856.jpg

फोटोशॉप तस्वीर:

fake-anaconda_101519050031.jpg

निष्कर्ष

इस वायरल तस्वीर और इसके साथ किए जा रहे दावे की पड़ताल से साफ है कि इस पोस्ट में फर्जी तस्वीर के जरिये एक कहानी गढ़ी गई है जो कई सालों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

दुनिया के सबसे बड़े सांप के बारे में इसी तरह के कई वीडियो और तस्वीरें पहले भी इंटरनेट पर वायरल होती रही हैं. फैक्ट चेक करने वाला अंतरराष्ट्रीय संस्थान “Snopes ” पहले भी इन दावों का खंडन कर चुका है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement