क्या अफ्रीका के रॉयल ब्रिटिश कमांडोज ने दुनिया के सबसे बड़े एनाकोंडा को मारा जो 134 फुट लंबा और 2000 किलो से ज्यादा वजन का था? क्या इस सांप को मारने में 37 दिन लगे? क्या इसने 250 से ज्यादा इंसानों और 2300 से ज्यादा जानवरों को मार डाला था?
फेसबुक यूजर “Ramakant Kajaria” ने एक विशालकाय सांप की फोटो पोस्ट की है, जो जंगल में पड़ा हुआ है और सांप के आसपास उसे देखने वालों की भीड़ जमा है. इस फोटो के साथ वायरल हो रही पोस्ट में दावा किया गया है कि “अफ्रीका की अमेजन नदी में दुनिया का सबसे बड़ा अनाकोंडा पाया गया. इसने 257 इंसानों और 2325 जानवरों को मार डाला था. यह 134 फुट लंबा और 2067 किलो का है. अफ्रीका के रॉयल ब्रिटिश कमांडोज को इसे मारने में 37 दिन लगे.”
इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने अपनी पड़ताल में पाया कि यह दावा गलत है. वायरल हो रही फोटो न सिर्फ फोटोशॉप से बनाई गई है, बल्कि इस फोटो के साथ जो भी दावा किया गया है, तथ्यों के हिसाब से वह भी सच्चाई से कोसों दूर है.
यह पोस्ट सोशल मीडिया पर पिछले कुछ सालों से वायरल हो रही है. हालांकि, “Ramakant Kajaria” ने यह पोस्ट 2015 में डाली थी, लेकिन इसे अब भी कई लोग शेयर कर रहे हैं. स्टोरी लिखे जाने तक यह पोस्ट 1,24,000 से ज्यादा बार शेयर की जा चुकी है.

पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
AFWA की पड़ताल
वायरल हो रही इस पोस्ट में आसानी से दिख जाने वाली कई विसंगतियां हैं. जैसे:
• अमेजन नदी अफ्रीका में नहीं बल्कि दक्षिणी अमेरिका में है.
• ऐसी एक भी विश्वसनीय न्यूज रिपोर्ट कहीं पर मौजूद नहीं है कि ऐसा भारी भरकम सांप कहीं पर मारा गया, जिसने इतने सारे इंसानों और जानवरों को मार डाला हो.
• “अफ्रीकी रॉयल ब्रिटिश कमांडोज” जैसी कोई संस्था वजूद में नहीं है.
• वायरल पोस्ट में जिस सांप को 37 दिन में मारे जाने का दावा किया जा रहा है, उसकी फोटो में कहीं भी किसी संघर्ष या घाव के निशान तक नहीं दिख रहे हैं.
• नेशनल ज्योग्राफिक ( https://www.nationalgeographic.com/animals/reptiles/g/green-anaconda/ ) के मुताबिक, ग्रीन एनाकोंडा दुनिया का सबसे बड़ा सांप माना जाता है जिसकी लंबाई 30 फुट तक होती है. लेकिन वायरल हो रही इस पोस्ट का दावा है कि सांप 137 फुट लंबा है.
कमजोर फोटोशॉप
वायरल हो रही फोटो को बेहद कमजोर फोटोशॉप की मदद से तैयार किया गया है. फोटो में मौजूद सांप को गौर से देखने से ही पता चलता है कि यह फोटोशॉप करके तैयार की गई है. रिवर्स इमेज सर्च की मदद से इस सांप की असली तस्वीर इंटरनेट से खोजी जा सकती है.
असली तस्वीर:

फोटोशॉप तस्वीर:

निष्कर्ष
इस वायरल तस्वीर और इसके साथ किए जा रहे दावे की पड़ताल से साफ है कि इस पोस्ट में फर्जी तस्वीर के जरिये एक कहानी गढ़ी गई है जो कई सालों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
दुनिया के सबसे बड़े सांप के बारे में इसी तरह के कई वीडियो और तस्वीरें पहले भी इंटरनेट पर वायरल होती रही हैं. फैक्ट चेक करने वाला अंतरराष्ट्रीय संस्थान “Snopes ” पहले भी इन दावों का खंडन कर चुका है.