scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: क्रिकेटर डेविड वॉर्नर इस्लाम कबूल करने जामा मस्जिद नहीं गए थे, ये किस्सा पूरी तरह काल्पनिक है

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच के दौरान वॉर्नर के जामा मस्जिद जाने की बात सही नहीं है. दिल्ली टेस्ट मैच खत्म होने के बाद वो अपने परिवार के साथ हुमायूं का मकबरा देखने गए थे. 

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर इस्लाम कबूल करने दिल्ली की जामा मस्जिद गए थे. लेकिन किसी हिंदू के समझाने पर वापस लौट आए.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
डेविड वॉर्नर दिल्ली टेस्ट मैच खत्म होने के बाद अपने परिवार के साथ हुमायूं का मकबरा घूमने गए थे.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच एक मार्च से इंदौर में शुरू होगा. ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर चोटिल होने के चलते अपने देश वापस लौट चुके हैं. 

इसी बीच सोशल मीडिया पर वॉर्नर की दो तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं. इन्हें शेयर करते हुए कुछ लोग ऐसा कह रहे है कि वॉर्नर, दिल्ली में खेले गए टेस्ट मैच के दौरान इस्लाम धर्म कबूल करने के लिए जामा मस्जिद पहुंच गए थे, लेकिन वहां किसी किसी हिंदू के ऐसा करने से मना करने पर वापस लौट गए. 

इन तस्वीरों में वॉर्नर किसी ऐतिहासिक इमारत के जालीदार दरवाजे के पास खड़े दिखाई दे रहे हैं. 

इन्हें शेयर करते हुए एक फेसबुक यूजर ने लिखा, “ऑस्ट्रेलिया का क्रिकेटर डेविड वार्नर. दिल्ली टेस्ट के बीच किसी के बहकावे में आकर जामा मस्जिद पहुंच गया इस्लाम कबूल करने. मौलवी को आने में देर हो गई. वार्नर बाहर निकला चांदनी चौक पे किसी सनातनी से मुलाकात हो गई. ऐसा समझाया की उल्टे पैर ही वापस लौट गया. हम सनातनी हैं ही ऐसे. चाहे कोई ईसाई ही क्यों न हो. उसे गड्डे में नही गिरने देते.” 

Advertisement

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच के दौरान वॉर्नर के जामा मस्जिद जाने की बात सही नहीं है. दिल्ली टेस्ट मैच खत्म होने के बाद वो अपने परिवार के साथ हुमायूं का मकबरा देखने गए थे. 

कैसे पता लगाई सच्चाई? 

अगर वॉर्नर ने इस्लाम कबूल किया होता या अपना धर्म बदला होता या जामा मस्जिद गए होते, तो ये खबर जरूर सुर्खियों में आती. 

कीवर्ड सर्च के जरिए हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली जिसमें वॉर्नर ने इस्लाम कबूल करने की इच्छा जताई हो या उनके इस्लाम कबूल करने के लिए जामा मस्जिद जाने की बात कही गई हो. 

वायरल तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर ये हमें इंस्टाग्राम पर मिली. इन दोनों तस्वीरों के अलावा वॉर्नर ने अपने परिवार के साथ कुछ और तस्वीरें इंस्टाग्राम पर 20 फरवरी, 2023 को शेयर की थीं. इन्हें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था कि ये दिल्ली में उनके परिवार के साथ घूमने की तस्वीरें हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपने फॉलोवर्स से ये जगह गेस करने के लिए भी कहा था.

वॉर्नर इन तस्वीरों में जिस ऐतिहासिक इमारत के सामने खड़े दिख रहे हैं वो दिल्ली  में स्थित हुमायूं का मकबरा है. 

कई मीडिया रिपोर्ट्स में भी वॉर्नर के अपने परिवार के साथ हुमायूं का मकबरा देखने जाने की बात तस्वीरों के साथ छपी है. 

Advertisement

दिल्ली में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 17 से 19 फरवरी के बीच खेला गया था. इसे भारत ने छह विकेट से जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन वॉर्नर, कोहनी में चोट लगने के कारण पूरी सीरीज से ही बाहर हो गए. फिलहाल वो ऑस्ट्रेलिया वापस लौट गए हैं. अब 17 मार्च से शुरू हो रही वनडे सीरीज में उनके वापस लौटने की उम्मीद है. 

दो साल पहले रोजा इफ्तार में शामिल हुए थे वॉर्नर   

वॉर्नर वर्तमान में IPL की दिल्ली कैपिटल्स टीम के साथ जुड़े हुए हैं. इससे पहले वो ‘सनराइजर्स हैदराबाद’ यानी SRH की टीम के साथ जुड़े हुए थे. साल 2021 में, IPL के दौरान, रमजान के पवित्र महीने में वॉर्नर, न्यूजीलैंड के बल्लेबाज केन विलियम्सन और SRH के कुछ साथी खिलाड़ियों के साथ रोजा इफ्तार में भी शामिल हुए थे. उनके साथी खिलाड़ी और अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान ने इस इफ्तार पार्टी का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. 

साल 2013 में इंग्लैंड में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान बर्मिंघम में वॉर्नर का इंग्लिश खिलाड़ी जो रूट से झगड़ा हुआ था. इसके बाद वॉर्नर पर कुछ मैचों की पाबंदी भी लगी थी. 

साल 2015 में वॉर्नर ने बयान दिया था कि जो रूट नशे की हालत में साउथ अफ्रीका के मुस्लिम खिलाड़ी हाशिम अमला की दाढ़ी का मजाक उड़ा रहे थे, जिसकी वजह से वॉर्नर ने उन्हें एक घूंसा मारा था. हालांकि जो रूट ने वॉर्नर के इस आरोप को गलत बताया था.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement