
लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होने वाला है. इस बीच सोशल मीडिया पर दैनिक भास्कर के एक कथित चुनावी सर्वे का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. ऐसा कहा जा रहा है कि 13 अप्रैल को दैनिक भास्कर में छपे इस सर्वे के मुताबिक विपक्षी दलों के I.N.D.I.A गठबंधन को 10 राज्यों में बढ़त मिलने का अनुमान है. वहीं दक्षिण भारत के राज्यों के नतीजों के बाद वहां एनडीए का सफाया होने का दावा भी किया गया है.
वायरल स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए एक फेसबुक यूजर ने लिखा, 'दैनिक भास्कर' ने लोकसभा चुनाव पर मेगा सर्वे किया है, जिसमें कांग्रेस के नेतृत्व वाले INDIA गठबंधन को 326 सीटें मिलने का अनुमान जताया है जो कि बहुमत से बहुत आगे है. उत्तर प्रदेश में INDIA गठबंधन को 22 सीटें मिल रही हैं. जनता ने इस बार परिवर्तन का मन बना लिया है क्योंकी INDIA गठबंधन 'जनता के मुद्दे' की बात कर रहा है और बीजेपी केवल 'मोदी' की बात कर रही है.” इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
वायरल स्क्रीनशॉट को एक्स पर भी खूब शेयर किया जा रहा है और इसके जरिये आगामी लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार की हार के दावे किये जा रहे हैं. इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल स्क्रीनशॉट एडिटेड है. 13 अप्रैल को दैनिक भास्कर ने ऐसी कोई खबर नहीं छापी है.
कैसे पता चली सच्चाई?
हमने देखा कि वायरल स्क्रीनशॉट में “इंडिया” शब्द की स्पेलिंग गलत लिखी हुई है. हमने ये भी देखा कि वायरल स्क्रीनशॉट 13 अप्रैल को भोपाल से छपे अखबार के पहले पन्ने का है. हमने दैनिक भास्कर का 13 अप्रैल का ई-पेपर उसकी वेबसाइट पर देखा.

इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि 13 अप्रैल को कोई चुनावी सर्वे रिपोर्ट नहीं छापी गई थी. इस दिन पहले पन्ने पर बीजेपी के एक विज्ञापन और भोपाल की बारिश से जुड़ी खबर को देखा जा सकता है. हमने दैनिक भास्कर के अन्य सभी शहरों से छपने वाले एडीशन को देखा मगर उनमें भी I.N.D.I.A. गठबंधन की बढ़त का अनुमान लगाता कोई सर्वे नहीं छापा गया है. ये बात तो यहीं साफ हो जाती है कि वायरल स्क्रीनशॉट को एडिट किया गया है.
दैनिक भास्कर की वेबसाइट और सोशल मीडिया अकाउंट देखने पर हमें पता चला कि अखबार ने भी इस स्क्रीनशॉट को फर्जी बताया है.
13 अप्रैल को दैनिक भास्कर ने अपनी एक रिपोर्ट ( https://www.bhaskar.com/no-fake-news/news/lok-sabha-election-2024-fake-survey-result-india-alliance-vs-modi-bjp-132874100.html ) में इस सर्वे को फर्जी बताया है. नीचे दी गई तस्वीर में आप देख सकते हैं कि कैसे 13 अप्रैल के अखबार के पहले पन्ने को एडिट करके उस पर ये फर्जी सर्वे लगाया गया है.

क्या दैनिक भास्कर ने ऐसा कोई सर्वे किया है?
दैनिक भास्कर ने “नीलसन” के साथ मिलकर ऐसा कोई चुनावी सर्वे नहीं किया है. हालांकि 14 अप्रैल को अखबार ने अपने पहले चुनावी सर्वे की रिपोर्ट छापी थी. “मेरा वोट मेरी मर्जी” नाम का ये सर्वे 12 राज्यों की 308 लोकसभा सीटों पर किया गया था. इसके मुताबिक 48% मतदाता नरेंद्र मोदी को फिर से पीएम चुनना चाहते हैं, वहीं 37% लोग बढ़ती बेरोजगारी से परेशान हैं. इस सर्वे में 10 राज्यों में I.N.D.I.A. गठबंधन की बढ़त का कोई अनुमान नहीं लगाया गया है.
साफ है कि दैनिक भास्कर के नाम से वायरल हो रहा ये स्क्रीनशॉट फर्जी है.