scorecardresearch
 

कैसे इंजीनियरिंग स्टूडेंट बना हिट यूट्यूबर, आशीष चंचलानी ने बताई पूरी कहानी

India Today e-Mind Rocks 2020 में यूट्यूबर आशीष चंचलानी ने बताया कि वह एक्टर बनना चाहते थे और इंजीनियरिंग में उनका मन भी नहीं लग रहा था तो उन्होंने वीडियो बनाने का फैसला किया.

Advertisement
X
आशीष चंचलानी
आशीष चंचलानी

India Today e-Mind Rocks 2020 में यूट्यूबर आशीष चंचलानी ने अपने जीवन से जुड़े कई किस्से साझा किए. आशीष ने सभी लोगों से घर में ही रहने की अपील की. आशीष ने कहा कि असली हीरो वही है जो लॉकडाउन का पूरी तरह पालन करेगा. इसके अलावा आशीष ने अपने यूट्यूब के सफर के बारे में भी बताया.

आशीष ने बताया, 'मैं बचपन से एक्टर बनना चाहता था. मेरे पिता मुझे स्क्रीन पर अकेले देखना चाहते थे. मैंने बहुत सारी बॉलीवुड फिल्में देखी हैं. मैं सिर्फ हीरो नहीं एक्टर बनना चाहता था. पढ़ाई पूरी करने के बाद मैंने एक्टिंग करने का फैसला किया तो मेरे पिता ने कहा कि वहां लाखों-करोड़ों लोग हैं तुम कैसे कर पाओगे? मैने इंजीनियरिंग करना शुरू कर दिया. एक समय आया कि मुझे काफी अजीब लगने लग गया.'

Advertisement

आशीष ने बताया, 'मैंने एक बार तो एक्टिंग में हाथ आजमाने का फैसला किया. मैंने शुरुआत Vine ऐप से की. शुरुआत में मैंने Vine पर वीडियो बनाने शुरू किए. ये करियर के लिए नहीं बल्कि सिर्फ मजे करने के लिए था. मैंने उन वीडियो को इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट किया और लोगों ने मेरे वीडियो में अन्य लोगों को टैग करना शुरू कर दिया. फिर बस वहीं से सब कुछ शुरू हो गया और फेसबुक, ट्विटर के बाद यूट्यूब पर एंट्री हो गई.'

लॉकडाउन में किसे मिस कर रहे हैं आशीष?

आशीष चंचलानी ने बताया कि लॉकडाउन में वह अपनी टीम को सबसे ज्यादा मिस कर रहे हैं. आशीष ने जब पूछा गया कि ऐसा इसलिए है क्योंकि सारा काम आपको खुद ही करना पड़ रहा है? आशीष ने कहा कि सिर्फ काम के लिए ही टीम को याद नहीं कर रहा हूं, हम एक साथ काफी मस्ती भी करते थे.

Advertisement
Advertisement