scorecardresearch
 

Agenda Aaj Tak 2023: 'एजेंडा आजतक' का दूसरा दिन, विचारों के महामंच पर शिरकत करेंगे ये दिग्गज, देखें लिस्ट

Agenda Aaj Tak 2023: आजतक के मेगा कॉन्क्लेव 'एजेंडा आजतक' का आज दूसरा और आखिरी दिन है. दिल्ली में इस कार्यक्रम की शुरुआत बुधवार को हुई थी. आजतक के मंच पर देश के एजेंडे से जुड़े सवालों पर चर्चा हो रही है. 'इस कार्यक्रम में राजनीति, बॉलीवुड और खेल जगत की कई हस्तियां शिरकत करने पहुंच रही हैं.

Advertisement
X
'एजेंडा आजतक' का आज दूसरा दिन है.
'एजेंडा आजतक' का आज दूसरा दिन है.

Agenda Aaj Tak 2023: विचारों का महामंच 'एजेंडा आजतक' एक बार फिर सज गया है. आज यानी गुरुवार को कार्यक्रम का दूसरा और आखिरी दिन है. दिल्ली के होटल ताज पैलेस में आज फिर नए सत्रों की शुरुआत हो गई है. इस दौरान आजतक के महामंच पर कई दिग्गज शिरकत करने पहुंच रहे हैं और अपनी बात रख रहे हैं. देश के एजेंडे पर बात की जा रही है. राजनीति से लेकर मनोरंजन और खेल जगत से जुड़ी कई नामचीन हस्तियां विचार मंथन कर रही हैं.

दूसरे दिन 14 दिसंबर को सुबह 10.30 बजे से 'जय हो!' विषय पर पूर्व थल सेनाध्यक्ष जनरल एमएम नरवणे और पूर्व वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया बात करेंगे. सुबह 11 बजे से 'भारतीयता का पथ' विषय पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान बात करेंगे. सुबह 11.30 बजे से 'कौन जीतेगा 2024?' विषय पर एक्सिस माई इंडिया के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर प्रदीप गुप्ता, सी-वोटर के डायरेक्टर यशवंत देशमुख, सेफोलॉजिस्ट संजय कुमार, NITTE एजुकेशन ट्रस्ट के निदेशक-शिक्षाविद संदीप शास्त्री चर्चा करेंगे. 

दोपहर 12 बजे से 'ये नया कश्मीर है' विषय पर जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा चर्चा करेंगे. दोपहर 12.30 बजे से 'एक्टिंग का एनिमल' विषय पर एक्टर बॉबी देओल बात करेंगे. दोपहर 1 बजे से 'हम लाए हैं चट्टान से जिंदगी निकालके' विषय पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उत्तरकाशी टनल सर्वाइवर अखिलेश, गब्बर सिंह नेगी, टनल सर्वाइवर (फोरमैन) सबा अहमद और रैट माइनर्स मुन्ना कुरेशी ऑपरेशन की पूरी कहानी सुनाएंगे. 

Advertisement

दोपहर 1.30 बजे से 'AAP का क्या होगा?' विषय पर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा, दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी सिंह हिस्सा लेंगी और सरकार के कामकाज के बारे में बात करेंगी.

'दिग्गज नेता भी जुटेंगे'

दोपहर 2.30 बजे से 'किलर सूप' विषय पर एक्टर मनोज बाजपेयी, एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा, एक्ट्रेस अभिषेक बनर्जी बात करेंगे. दोपहर 3.00 बजे से 'विकसित भारत' विषय पर REC लिमिटेड के चेयरमैन विवेक कुमार देवांगन बात करेंगे. दोपहर 3.15 बजे से 'TV se OTT Tak' विषय पर एक्टर मोहित रैना चर्चा करेंगे. शाम 3.45 बजे से 'मुहर लगेगी जात पर' विषय पर बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी, कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह, जदयू के नेता केसी त्यागी, RLJD के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा बात करेंगे. दोपहर 4.15 बजे से 'बधाई हो!' विषय पर एक्टर गजराज राव बात करेंगे.

दोपहर 4.45 बजे 'डंके की चोट पे' विषय पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा बात करेंगे. शाम 5.15 बजे से 'वोटर एक्सप्रेस' विषय पर रेल और संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव बात करेंगे. शाम 5.45 बजे से 'ओलंपिक- हम होंगे कामयाब' विषय पर भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद पी. टी. उषा बात करेंगी. 

'एजेंडा आजतक में अमित शाह भी होंगे शामिल'

Advertisement

शाम 6.15 बजे से 'बाबा ये बिंदास है' विषय पर बागेश्वर धाम सरकार के आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री चर्चा करेंगे. शाम 7 बजे से 'बॉलीवुड की नई धड़क' विषय पर एक्ट्रेस जान्हवी कपूर बात करेंगी. शाम 8 बजे 'जीत की गारंटी' विषय पर केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह चर्चा करेंगे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement