scorecardresearch
 
Advertisement

अली जफर ने माधुरी से पूछा, कैसे बरकरार रखी मासूमियत?

अली जफर ने माधुरी से पूछा, कैसे बरकरार रखी मासूमियत?

गायक अली जफर ने 'एजेंडा आजतक' में अभिनेत्री माधुरी दीक्षित से सवाल पूछा, 'इतने साल इंडस्‍ट्री में काम करने बावजूद आपने अपनी मासूमियत कैसे बरकरार रखी है?' इसके जवाब में माधुरी ने कहा कि मेरे परिवार ने मुझे संभाला है. इसके अलावा शिक्षा बहुत महत्‍वपूर्ण है. मै जानती हूं कि इंडस्‍ट्री के बाहर भी एक जिंदगी है, मुझे हमेशा से लोगों से मिलना पसंद रहा है.

Advertisement
Advertisement