तमाम फिल्मों के ऑफर और बातचीत के बाद सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान की डेब्यू फिल्म तय हुई थी. ये है अभिषेक कपूर की केदारनाथ. ये फिल्म केदारनाथ में 2013 में आई बाढ़ के बैकड्राप पर है. लेकिन ये फिल्म निर्माता और निर्देशक के विवाद में उलझ गई है. मामला इतना बढ़ गया कि निर्माताओं ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. ये फिल्म जिस प्रोडक्शन हाउस के तले बन रही है, वह है क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट और टी सीरीज. क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट ने निर्देशक अभिषेक कपूर पर आरोप लगाया है कि उन्होंने समय पर फिल्म का प्रोडक्शन नहीं किया और उनका रवैया अनप्रोफेशनल है. अभिषेक कपूर के प्रोडक्शन हाउस GITS (a guy in the sky pictures) द्वारा फैलाई गई जानकारियां गलत और बेबुनियादी हैं. GITS ने अपने काम को सही तरीके से नहीं किया है. फिल्म के प्रोडक्शन में काफी देरी की गई. GITS की वजह से फिल्म को शुरू से ही नुकसान झेलना पड़ा है. को-प्रोड्यूसर्स और GITS के पास कोई अधिकार नहीं कि वो KriArj को फिल्म से निकाले. हम अपने राइट्स के लिए अगले हफ्ते बॉम्बे हाईकोर्ट जाएंगे. हमें उम्मीद है कि माननीय कोर्ट हमारे साथ न्याय करेगा.