दुनिया के सबसे बड़े अवॉर्ड्स का आयोजन लॉस एंजिल्स में 24 फरवरी 2019 को हुआ. भारतीय समयानुसार इवेंट 25 फरवरी को सुबह 5.30 पर शुरू हुआ. 91वें एकेडमी अवॉर्ड्स में हॉलीवुड कई बड़े सितारे शामिल हुए. अवॉर्ड शो इस बार कई मायनों में खास रहा. बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड ग्रीन बुक को मिला है. लेडी गागा को पहला ऑस्कर अवॉर्ड मिला. जानें ऑस्कर अवॉर्ड्स 2019 की पूरी लिस्ट.
The 91st Academy Awards held without a host. India based documentary film Period End of Sentence wins best Documentary Short film award. Know the full winners list.