सैफ अली खान लगता है वाकई लवगुरू बन गए है. उनके लव ज्ञान की तूती बॉलीवुड में बोलने लगी है. पहले तो एक्शन मैन अक्षय कुमार सैफ अली खान को लवगुरु कहते थे अब सैफ की फिल्म 'लव आज कल' की हीरोईन दीपिका पादुकोण ने भी कहा है कि उसके भी लव गुरु सैफ अली खान ही हैं.