ये रितिर-सुजैन का जोड़ा है जिनकी शादीशुदा जिंदगी में दरार की खबरें बॉलीवुड के गलियारों में गूँज रही थी. अब वहीं जोड़ा अपनी नजदीकियों का सबूत दे रहा है. काइटस की हिरोइन बारबरा से रितिक की नजदीकियों खबर ने सुजैन को मीडिया में सुर्खिया दिला दी थी.