शक्ति सीरियल में किन्नर बहू का किरदार अदा करने वालीं एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने 21 जून को बॉयफ्रेंड अभिनव दुबे के साथ शादी रचा ली है. रुबीना शादी के जोड़े में बेहद खूबसूरत नजर आईं. आइए देखें रुबीना और अभिनव दुबे की शादी की Inside Photos. रुबीना और अभिनव की शादी का आयोजन रुबीना के होमटाउन शिमला में हुआ. शादी के मंडप में एंट्री करती हुईं रुबीना इस अंदाज में नजर आईं.