माइंडरॉक्स 2017 के मंच पर टेरेंस लुइस भी पहुंचे. उन्होंने युवाओं को लाइव डांस टिप्स दिए . साथ ही लुइस ने कहा कि हमें रोज डांस करना चाहिए. हमारे भगवान भी डांस करते थे, चाहे वह शिव का तांडव हो या कृष्ण की रासलीला. युवाओं को राय दी कि कूल बनने की चक्कर में न पड़े, पीयर प्रेशर में न आएं. कूल चीजें वह है जो आप करना चाहते हैं. वहीं चीजें करें जो आपका दिल कहे. सभी से सलाह लें, करें अपने दिल की. किसी को नजर में गिराएं नहीं और किसी पर निर्भर न रहें. टेरेंस लुइस ने प्रोग्राम में पहुंचे युवाओं को डांस स्टेप भी सिखाया.