scorecardresearch
 
Advertisement

ओझल हुई 'चांदनी' और मौन सिनेमा का संसार

ओझल हुई 'चांदनी' और मौन सिनेमा का संसार

वो हमारे बीच नहीं, हमारे जेहन में वो जिंदा हैं, किसी सुपरस्टार की तरह. 4 साल की उम्र से 54 साल के सफर तक वो जिस सिनेमा को जीती रहीं, जिसके किरदारों के साथ परदे पर आती रहीं, उसकी मिसाल और कहीं नहीं मिलती. पूछने पर वो कहती भी थीं- जिस तरह की जिंदगी मैंने जी है, ये ऊपरवाले के खास तोहफे जैसी लगती है. सिनेमा की दुनिया के लिए वो खास तोहफा ही तो थीं श्रीदेवी...

Advertisement
Advertisement