उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के रहने वाले आशुतोष 'बिग बॉस' के विजेता बन गए है. वैसे 'बिग बॉस' के सबसे बडे दावेदार थे मोनिका बेदी और राहुल महाजन, लेकिन इन दोनों के बेघर हो जाने के बाद माना जाने लगा कि राजा ही बनेंगे 'बिग बॉस'. लेकिन असली बादशाहत तो ढाबा चलानेवाले आशुतोश कौशिक की ही चली.